ने जारी किये दो निर्देश, खेलों पर हो छात्रों का जोर और ठंड से पहले पूरा हो इंटरनल टेस्ट
जानें क्या है मामला
अपनी प्राथमिकी में प्रवीण ने कहा गया है कि मोहन नामक के व्यक्ति ने आरोपी सुभाष से उनका संपर्क कराया था. आरोपी ने उन्हें बताया कि वह डेंटल मशीन की सप्लाई करता है. इसके बाद अक्टूबर 2021 में आरोपी के साथ उनकी डेंटल मशीन खरीदने की बात हुई. 35 लाख रुपये में मशीन लगाने का सौदा तय हुआ. उन्होंने अपने दो दोस्त मनीष ठाकुर और डॉ अनुज कुमार से संपर्क किया. दोनों ने इस धंधे में पैसा लगाने की सहमति दी.आरोपी ने मांगा अडवांस
इसके बाद एडवांस के तौर पर आरोपी ने उनसे पैसे मांगे. कहा कि मशीन विदेश से मंगवाना है. इसलिए पैसों का भुगतान कर दें. इस एवज में वह मनीष एवं अनुज ने मिलकर नवंबर 2021 में 16 लाख रुपये का भुगतान आरोपी को ऑनलाइन व ऑफलाइन किया. राशि लेने के बाद आरोपी ने 15 मई तक मशीन लगा देने की बात कही. इसे भी पढ़ें- साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-the-soil-of-sidho-kanhus-land-will-be-included-in-the-india-jodo-yatra-anugraha-mishra/">साहिबगंज: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होगी सिद्धो कान्हू की भूमि की मिट्टी : अनुकूल मिश्रा निर्धारित तिथि बीतने के बाद जब मशीन नहीं लगी, तब भुक्तभोगियों ने आरोपी से संपर्क किया. इसके बाद वह टाल-मटोल करने लगा. दबाव देने पर आरोपी ने उन्हें पैसे देने से इंकार कर दिया. यहां तक कि उन्हें धमकी दी कि दोबारा पैसे मांगे तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment