पॉजिटिव को होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं
कई जिले के हाजियों से ठगी करने का है आरोप
नौशाद पर रांची, जमशेदपुर, लोहरदगा, जामताड़ा, पलामू, गिरिडीह व धनबाद के हाजियों से हज पर भेजने के नाम पर ठगनी का आरोप है. स्थानीय लोगों ने ओरमांझी थाने में दिए शिकायत में आरोप लगाया था कि रुपए लेने के बाद वह फरार हो गया है. लबैक टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी के नाम पर हज यात्रा के लिए जारी पोस्टर में धनबाद गोविंदपुर का पता दिया गया था. पुलिस को पता चला था कि नौशाद धैया राहरगोड़ा में गणपति टॉवर में छिप कर रह रहा है. इसे भी पढ़ें -चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-sersa-chakradharpur-beat-mcc-by-three-wickets-in-sr-rungta-a-division-cricket-league/">चाईबासा: एसआर रूंगटा ए डिवीजन क्रिकेट लीग में सेरसा चक्रधरपुर ने एमसीसी को तीन विकेट से हराया
लम्बे समय से कर रहा ठगी
पुलिस जांच में पता चला है कि इरशाद आलम उर्फ नौशाद आलम हज यात्रा के नाम पर साल 2014 से ही ठगी कर रहा है. आरोप है कि साल 2019 में उसने 58 लोगों से हज के नाम पर रुपए लिए थे. इसमें 35 लोगों को ही हज पर भेजा था. साल 2014 में पटना में उसने नेशनल टूर एंड ट्रैवल के नाम पर तीन करोड़ रुपए ठगी की थी. इसके बाद वह नेपाल भाग गया था. उसी समय से पुलिस उसे खोज रही थी. इसे भी पढ़ें -चार">https://lagatar.in/supreme-court-approves-char-dham-project-clears-the-way-to-increase-the-width-of-the-highway-ngos-demand-rejected/">चारधाम प्रोजेक्ट पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगी, हाईवे की चौड़ाई बढ़ाने का रास्ता साफ, NGO की मांग खारिज [wpse_comments_template]
Leave a Comment