Search

बिजन में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Piparwar :  सीसीएल के पिपरवार क्षेत्र स्थित बहेरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिजेन में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह और बहेरा पंचायत की मुखिया रेखा कुमारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस शिविर में 150 ग्रामीणों की आंखों की जांच की गयी. साथ ही दवाओं का भी वितरण किया गया. (पढ़ें, सदन">https://lagatar.in/lobin-hembram-surrounded-badal-in-house-said-ministers-are-misleading-the-house/">सदन

में लोबिन हेंब्रम ने बादल को घेरा, कहा- सदन को गुमराह कर रहे हैं मंत्री)

सुदूरवर्ती इलाकों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किचटो पंचायत की मुखिया संगीता देवी, बेती पंचायत मुखिया सरिता देवी, कल्याणपुर पंचायत मुखिया महेश मुंडा और बहेरा पंचायत मुखिया रेखा कुमारी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया. इस दौरान डॉ अभिषेक ने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधा का घोर अभाव है. चतरा संसदीय क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसका समाज के सभी वर्ग लाभ उठा सके. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-womans-body-found-hanging-from-a-noose-parents-accuse-in-laws-of-murder/">रांची

: फंदे से झुलता मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बहेरा मुखिया के प्रतिनिधि रमेश मुंडा, बेती मुखिया प्रतिनिधि गणेश भुईया, किचटो मुखिया प्रतिनिधि अंगद महतो, समाजसेवी सोनू गुप्ता, राहुल राम, दिनेश राम, नीरज राम, महेश विश्वकर्मा, बालेश्वर राम, कुलदीप राम, वार्ड सदस्य पुष्पा देवी, उप मुखिया सूरजमणि रविंद्र उरांव, जाहिद अली सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : मॉनसून">https://lagatar.in/monsoon-session-opposition-uproar-in-the-house-proceedings-adjourned-till-1230-pm/">मॉनसून

सत्र : सदन में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp