Search

ग्रीन मेडिकल एंड हेल्थ क्लीनिक में लगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

Bokaro: को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट नंबर 134 के ग्रीन मेडिकल एंड हेल्थ क्लीनिक में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. यह शिविर ग्रीन मेडिकल एंड हेल्थ क्लीनिक की संयुक्त टीम के सौजन्य से लगाया गया. ग्रीन मेडिकल एंड हेल्थ क्लीनिक के संचालक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि इस कोविड काल में सभी लोग आर्थिक और शारीरिक रूप से प्रभावित हुए हैं. खास करके आम लोग जो रोजमर्रा की जिंदगी में रोज कमाते और खाते हैं. दैनिक मजदूरी भत्ता पर गुजर बसर करने वाले ऐसे लोगों पर ये वैश्विक महामारी काल बनकर आई है. जहां कई लोग बेरोजगार भी हुए हैं, कई लोगों की रोजी-रोटी भी छीन गई. ऐसे में बदलते मौसम के थपेड़े से बचना भी मुश्किल है. मगर लोग अपना इलाज करवा पाने में असमर्थ असहाय महसूस कर रहे हैं. वैसे लोगों के लिए सेवा भाव से हमारे 3 डॉक्टर्स की टीम के द्वारा एक मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक करते हुए उनका निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर मदद पहुंचाने की पहल की है. इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य">https://lagatar.in/when-the-health-minister-suddenly-reached-the-hospital-he-did-not-find-a-doctor-or-a-nurse-a-health-worker/121405/">स्वास्थ्य

मंत्री अचानक अस्पताल पहुंचे तो ना डॉक्टर मिले और ना नर्स, स्वास्थ्य कर्मी भी नदारद

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

जहां हमारे क्लीनिक पर आकर लोग अपना निशुल्क स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं. जिसके लिए हर रविवार को यहां कैंप का आयोजन कर जांच किया जा रहा है. हमारा मकसद है सभी को स्वास्थ्य लाभ मिले. लोगों से अपील है कि पैसे के अभाव में अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज ना करें. ऐसे ही लोगों के लिए हर रविवार को यह कैंप लागाया जा रहा है. और आगे आने वाले समय में लोगों को फ्री-मेडिसन भी दिया जाए. इसके लिए भी फार्मा कंपनी के एमआर लोगों से भी बात की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी यहां पर सभी जनरल डिजीज के लिए फ्री परामर्श दिया जा रहा है. जिसके लिए डॉक्टर देवेंद्र कुमार राय डॉ कुंदन राज तथा आरके रजवार के संयुक्त योगदान से इस कार्य को सफल बनाने में सहयोग दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें-बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-illegal-coal-is-being-used-in-canteen-in-bsl-loss-of-lakhs-to-the-plant/121367/">बोकारो:

BSL में कैंटीन में अवैध कोयले का हो रहा उपयोग, प्लांट को लाखों का नुकसान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp