Search

रांची: सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

Ranchi: समाज के उपेक्षित और असहाय लोगों को समर्पित सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम में गुरुवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. आश्रम में रह रहे मंदबुद्धि, दिव्यांग एवं असहाय लोगों की स्वास्थ्य जांच न्यूरो सर्जन डॉ. एचपी नारायण द्वारा की गई. इस अवसर पर डॉ. नारायण ने सभी की स्वास्थ्य की जांचकर आवश्यक दवाएं निःशुल्क वितरित कीं. इसके साथ ही उन्होंने निरोग रहने के लिए आवश्यक सावधानियों और देखभाल की महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की. डॉ. नारायण ने आश्रम के स्वच्छ और सकारात्मक वातावरण की सराहना करते हुए इसे असहाय लोगों के लिए सेवा का मंदिर बताया. उन्होंने इस पवित्र सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे हर महीने दो बार आश्रम में आकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे. इस दौरान एमआरएस कृष्ण प्रणामी सेवाधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, नंद किशोर चौधरी और अशोक ठाकुर भी उपस्थित थे. इन्होंने शिविर के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई. आश्रम के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि स्वामी सदानंद जी महाराज के सानिध्य में यह आश्रम झारखंड का पहला पीड़ित मानव सेवा तीर्थ बनने की राह पर अग्रसर है. यहां उन असहाय, लाचार और बेसहारा लोगों को आश्रय दिया जाता है, जो परिवार से बिछड़कर सड़क, अस्पताल, बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पर दर-दर भटकने को मजबूर होते हैं.

37 निराश्रितों की सेवा में समर्पित अपना घर आश्रम

वर्तमान में आश्रम में 37 मंदबुद्धि, दिव्यांग और निराश्रित लोगों की देखभाल की जा रही है. आश्रम प्रशासन, स्थानीय प्रशासन और समाज के प्रबुद्धजनों के सहयोग से इन जरूरतमंद लोगों को सम्मानजनक जीवन देने का प्रयास कर रहा है. सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम की यह अलौकिक सेवा यात्रा समाज के लिए एक प्रेरणा है और यह संदेश देती है कि मानवता की सच्ची सेवा ही ईश्वर की सेवा है. इसे भी पढ़ें – राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-chairman-dismissed-the-notice-of-breach-of-privilege-against-amit-shah/">राज्यसभा

के सभापति ने अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस खारिज किया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp