- रांची के मशहूर डॉ इरफान आलम ने 199 मरीजों का इलाज किया, परामर्श भी दिये
- अंजुमन हॉस्पिटल चालू कराने की प्रक्रिया लगभग पूरी, जल्द शुरू होगा हॉस्पिटल : अब्दुल रउफ अंसारी
जब तक हॉस्पिटल शुरू नहीं होता. तब तक हर रविवार को लगेगा शिविर
मौके पर अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी, सेक्रेटरी शाहिद अहमद उर्फ बेलू, कोषाध्यक्ष फिरोज शाह, नाइब सदर नईम खान, सहसचिव अल्ताफ़ क़ुरैशी, प्रबंधन समिति के फारूक क़ुरैशी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से कहा कि अंजुमन हॉस्पिटल को चालू कराने की सभी प्रक्रियाएं लगभग पूरी कर ली गयी है. जल्द इसकी शुरुआत की जायेगी. उन्होंने कहा कि जब तक हॉस्पिटल की शुरुआत नहीं हो जाती है, तब तक हर सप्ताह रविवार को निशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारी और मेंबर्स आरिफ हुसैन, इरशाद आलम, मुस्लिम युथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहेमिन उर्फ बब्बान, एजाज अहमद और हॉस्पिटल टीम अनीस आलम, जफर आलम, शोएब अहमद रजवी, साहिल रजा, दानिश अली और कफिल अहमद आदि का अहम योगदान रहा.alt="" width="600" height="400" />
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment