Search

निःशुल्क सैनिटरी पैड का किया गया वितरण

Ranchi: जेसीआई यूथ रांची की ओर से स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को लिए निःशुल्क सैनिटरी पैड का वितरण किया गया. सैनिटरी नैपकिन वितरण स्टेशन रोड के पास स्लम क्षेत्र में किया गया. इस दौरान करीब 60 किशोरी व महिलाओं के बीच ईको-फ्रेंडली सेनेटरी पैड के 80 पैकेट बांटे गए. माहवारी से जुड़ी गलत धारणोंमिथकों को दूर करने के लिए महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई. मौके पर संस्था की अध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने बताया कि आज की यह पहल किशोरियों के बीच स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा और महिलाओं के सशक्तीकरण की ओर अग्रसर करेगी. हमारे देश में महिलाएं कभी कमजोर नहीं रहीं, वे शुरू से ही सशक्त रहीं हैं. मौके पर अध्यक्ष सोनल अग्रवाल,मोनिका गोयनका व अन्य सदस्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar-in.preview-domain.com/ranchi-naxalites-set-fire-to-a-container-used-for-laying-bsnl-cable-in-mccluskieganj-a-laborer-burnt-to-death/">रांची

 : मैक्लुस्कीगंज में नक्सलियों ने BSNL के केबल बिछाने में लगे कंटेनर में लगाई आग, एक मजदूर की जलकर मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp