Jamshedpur : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के 65वें बीमा सप्ताह समारोह के अंतर्गत जमशेदपुर शाखा-II द्वारा कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर (CTC), हिंदुस्तान बिल्डिंग, बिष्टुपुर में शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ब्रह्मानंद नारायण अस्पताल की मेडिकल टीम 136 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. इसे भी पढ़ें : जुगसलाई">https://lagatar.in/jugsalais-woman-dies-in-cmc-hospital-vellore-cremated-there-due-to-lack-of-money/">जुगसलाई
की महिला का सीएमसी हॉस्पिटल वेल्लोर में मौत, पैसे की कमी के कारण वहीं किया दाह संस्कार डॉक्टरों ने मरीजों को स्वस्थ रहने के लिए कई उपाय भी बताए. शिविर का उद्घाटन जमशेदपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक मनोज कुमार पांडा ने किया. पूरा कार्यक्रम वरीय शाखा प्रबंधक सुरेश रजक के नेतृत्व में आयोजित की गई. शिविर के आयोजन में संजय कुमार, शंभू कुमार, टीके मुखर्जी और उत्पल साव ने सराहनीय योगदान दिया. [wpse_comments_template]
भारतीय जीवन बीमा निगम के स्वास्थ्य शिविर में 136 लोगों की हुई निःशुल्क जांच

Leave a Comment