Search

राफेल बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट के मालिक फ्रांसीसी अरबपति ओलिवियर डसॉल्ट की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत

 Paris : फ्रांसीसी अरबपति और संसद सदस्य ओलिवियर डसॉल्ट (Olivier Dassault) की रविवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत होने की खबर है. वे राफेल बनाने वाली डसॉल्ट कंपनी के मालिक थे. फ्रांसीसी स्थानीय मीडिया के हवाले से समाचार एजेंसी डीडब्लू ने जानकारी दी है कि 69 वर्षीय सेंटर-राइट रिपब्लिकन पार्टी के सांसद की उत्तरी फ्रांस के नॉर्मंडी के कैलावडोस में मौत हो गयी. शुक्रवार को वे पेरिस में प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स और इंटीरियर मिनिस्टर जेरार्ड डार्मेनिन के साथ बेउवाइस में एक सार्वजनिक समारोह में शामिल हुए थे. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/the-second-phase-of-the-budget-session-of-parliament-will-start-from-today-the-session-may-be-shortened-due-to-the-assembly-elections/34913/">आज

से शुरू होगा संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण, विधानसभा चुनावों की वजह से छोटा हो सकता है सत्र

इस ग्रुप का ले फिगारो नाम का एक अखबार भी है

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भी ट्विटर पर यह जानकारी दी है.  वह फ्रांसीसी अरबपति उद्योगपति सर्ज डसॉल्ट के सबसे बड़े बेटे थे, जिनका ग्रुप राफेल युद्धक विमानों का निर्माण करता है साथ ही इस ग्रुप का ले फिगारो नाम का एक अखबार भी है. मैक्रॉन ने अपने ट्वीट में लिखा कि ओलिवियर डसॉल्ट फ्रांस से प्यार करते थे. उन्होंने उद्योग, कानून निर्माता, स्थानीय निर्वाचित अधिकारी, वायु सेना में कमांडर के रूप में देश की सेवा की. उनका आकस्मिक निधन एक बहुत बड़ी क्षति है. इसे भी पढ़ें :  IPL">https://lagatar.in/the-first-match-of-the-ipl-will-be-held-on-april-9-between-mumbai-and-bengaluru-the-final-at-the-narendra-modi-stadium/34775/">IPL

का पहला मुकाबला मुंबई और बेंगलुरु के बीच नौ अप्रैल को, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फाइनल

ओलिवियर 2002 से लेस रिपब्लिक पार्टी के विधायक थे

बता दें कि ओलिवियर 2002 से लेस रिपब्लिक पार्टी के विधायक थे और इनके दो भाई और बहन थे.  साथ ही वह परिवार के उत्तराधिकारी थे. उनके दादा मार्सेल, एक विमानिकी इंजीनियर और प्रतिष्ठित आविष्कारक थे. उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान फ्रांसीसी विमानों में इस्तेमाल किया जाने वाला एक प्रोपेलर विकसित किया था जो आज भी विश्वभर में प्रसिद्ध है. खबर है कि दुर्घटना के समय ओलिवयर छुट्टियों पर थे. 2020 में फोर्ब्स की अमीरों की सूची में   डसॉल्ट को अपने दो भाइयों और बहन के साथ दुनिया का 361वां सबसे अमीर शख्स बताया गया था. उन्होंने अपनी राजनीतिक भूमिका के कारण किसी भी तरह के हितों के टकराव से बचने के लिए डसॉल्ट बोर्ड से अपना नाम वापस ले लिया था. इसे भी पढ़ें :  5">https://lagatar.in/rils-market-cap-increases-in-5-days-hdfc-bank-and-sbis-valuations-down/34683/">5

दिनों में RIL के मार्केट कैप में हुई बढ़ोतरी, HDFC बैंक और SBI का वैल्यूएशन घटा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp