इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/the-second-phase-of-the-budget-session-of-parliament-will-start-from-today-the-session-may-be-shortened-due-to-the-assembly-elections/34913/">आजOlivier Dassault aimait la France. Capitaine d’industrie, député, élu local, commandant de réserve dans l’armée de l’air : sa vie durant, il ne cessa de servir notre pays, d’en valoriser les atouts. Son décès brutal est une grande perte. Pensées à sa famille et à ses proches.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) March">https://twitter.com/EmmanuelMacron/status/1368625180562624516?ref_src=twsrc%5Etfw">March
7, 2021
से शुरू होगा संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण, विधानसभा चुनावों की वजह से छोटा हो सकता है सत्र
इस ग्रुप का ले फिगारो नाम का एक अखबार भी है
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भी ट्विटर पर यह जानकारी दी है. वह फ्रांसीसी अरबपति उद्योगपति सर्ज डसॉल्ट के सबसे बड़े बेटे थे, जिनका ग्रुप राफेल युद्धक विमानों का निर्माण करता है साथ ही इस ग्रुप का ले फिगारो नाम का एक अखबार भी है. मैक्रॉन ने अपने ट्वीट में लिखा कि ओलिवियर डसॉल्ट फ्रांस से प्यार करते थे. उन्होंने उद्योग, कानून निर्माता, स्थानीय निर्वाचित अधिकारी, वायु सेना में कमांडर के रूप में देश की सेवा की. उनका आकस्मिक निधन एक बहुत बड़ी क्षति है. इसे भी पढ़ें : IPL">https://lagatar.in/the-first-match-of-the-ipl-will-be-held-on-april-9-between-mumbai-and-bengaluru-the-final-at-the-narendra-modi-stadium/34775/">IPLका पहला मुकाबला मुंबई और बेंगलुरु के बीच नौ अप्रैल को, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फाइनल
ओलिवियर 2002 से लेस रिपब्लिक पार्टी के विधायक थे
बता दें कि ओलिवियर 2002 से लेस रिपब्लिक पार्टी के विधायक थे और इनके दो भाई और बहन थे. साथ ही वह परिवार के उत्तराधिकारी थे. उनके दादा मार्सेल, एक विमानिकी इंजीनियर और प्रतिष्ठित आविष्कारक थे. उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान फ्रांसीसी विमानों में इस्तेमाल किया जाने वाला एक प्रोपेलर विकसित किया था जो आज भी विश्वभर में प्रसिद्ध है. खबर है कि दुर्घटना के समय ओलिवयर छुट्टियों पर थे. 2020 में फोर्ब्स की अमीरों की सूची में डसॉल्ट को अपने दो भाइयों और बहन के साथ दुनिया का 361वां सबसे अमीर शख्स बताया गया था. उन्होंने अपनी राजनीतिक भूमिका के कारण किसी भी तरह के हितों के टकराव से बचने के लिए डसॉल्ट बोर्ड से अपना नाम वापस ले लिया था. इसे भी पढ़ें : 5">https://lagatar.in/rils-market-cap-increases-in-5-days-hdfc-bank-and-sbis-valuations-down/34683/">5दिनों में RIL के मार्केट कैप में हुई बढ़ोतरी, HDFC बैंक और SBI का वैल्यूएशन घटा

Leave a Comment