Lagatar Desk: टेनिस की दुनिया के बेताज बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger fedrer) ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया है. ग्रैंड स्लैम ने एक ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी. फेडरर ने यह फैसला चौथे राउंड से पहले लिया है. चौथे राउंड में उन्हेंइटली के माटेओ बेरेटिनी से भिड़ना था लेकिन अब इस खिलाड़ी को वॉकओवर मिलेगा.
फेडरर (Roger Federer) ने अपने तीसरे दौर के मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की ओर इशारा किया कि वह साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम को बीच में ही छोड़ सकते हैं. फेडरर से पहले जापान की दिग्गज महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका भी बीच में ही यह टूर्नामेंट छोड़कर चली गई थीं. फेडरर ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें-न्यूजीलैंड">https://lagatar.in/new-zealand-hopeful-of-victory-over-england-saudi/83333/">न्यूजीलैंड
को इंग्लैंड पर जीत की उम्मीद : साउदी
फेडरर ने मैच के बाद कहा था, ‘मुझे नहीं पता कि मैं मैच खेलने जा रहा हूं या नहीं. मुझे फैसला करना है कि आगे खेल जारी रखना है या नहीं.’ फेडरर ने पहले भी कहा है कि उनकी प्राथमिकता विंबलडन है. ऐसे में वह अपने घुटने पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते और इस समय आराम करने के बारे में सोच रहे हैं.” फेडरर ने पिछले साल फरवरी और मई में दो सर्जरी कराई थीं और 13 महीने से वह खेले नहीं थे. वह पिछले 15 महीनों में सिर्फ तीसरी बार कोर्ट पर उतरे थे.
[wpse_comments_template]