Jaipur : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज गुरुवार दोपहर बाद जयपुर पहुंचे. जयपुर हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया. इसके बाद काफिला हवाई अड्डे से रवाना हो गया. रास्ते में जगह जगह स्कूली बच्चों व आम लोगों ने काफिले का स्वागत किया. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | French President Emmanuel Macron arrives in Jaipur. He was received by Rajasthan Governor Kalraj Mishra, External Affairs Minister S Jaishankar and CM Bhajan Lal Sharma. pic.twitter.com/xjx7m7WETT
— Press Trust of India (@PTI_News) January 25, 2024
दोनों नेता जंतर मंतर से हवा महल तक रोड शो करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज जयपुर पहुंचेंगे. दोनों नेताओं का इस गुलाबी शहर के ऐतिहासिक आमेर किला, जंतर मंतर और हवा महल के दौरा करने का कार्यक्रम है. दोनों नेता जंतर मंतर से हवा महल तक रोड शो भी करेंगे और शाम को होटल रामबाग पैलेस में बैठक करने का कार्यक्रम है.