New Delhi/ Paris : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी. कहा कि मैंने अभी-अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है.
French President Emmanuel Macron tweets, "I have just spoken with Prime Minister Narendra Modi. We coordinated our positions on the war in Ukraine in order to move towards a just and lasting peace, with strong guarantees for Ukraine and Europe’s security. On trade issues, we… https://t.co/yS2jeT2ftX pic.twitter.com/Yms7rBnIG0
— ANI (@ANI) August 21, 2025
इमैनुएल मैक्रों ने लिखा कि हमने यूक्रेन में युद्ध पर अपनी स्थिति पर सहमति जताई है ताकि यूक्रेन और यूरोप की सुरक्षा की मज़बूत गारंटी के साथ न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की ओर बढ़ सकें. मैक्रों ने लिखा कि व्यापार के मुद्दों पर, हम सभी क्षेत्रों में अपने आर्थिक आदान-प्रदान और अपनी रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने पर सहमत हुए है.
मैक्रों ने लिखा कि यह हमारी संप्रभुता और स्वतंत्रता की कुंजी है. पिछले फ़रवरी में पेरिस में आयोजित एआई एक्शन समिट के बाद, हम 2026 में नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले एआई इम्पैक्ट समिट की सफलता के लिए काम कर रहे हैं. हम अधिक प्रभावी बहुपक्षवाद के लिए, हम 2026 में जी7 की फ़्रांसीसी अध्यक्षता और ब्रिक्स की भारतीय अध्यक्षता की तैयारी में मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मेरे मित्र राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. यूक्रेन और पश्चिम एशिया में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. भारत-फ़्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने की हमारी प्रतिबद्धता दोहराई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment