Search

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मोदी से बात की, पीएम ने कहा, बहुत अच्छी बातचीत हुई

 New Delhi/ Paris : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी. कहा कि मैंने अभी-अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. 

 

 

 

इमैनुएल मैक्रों ने लिखा कि हमने यूक्रेन में युद्ध पर अपनी स्थिति पर सहमति जताई है ताकि यूक्रेन और यूरोप की सुरक्षा की मज़बूत गारंटी के साथ न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की ओर बढ़ सकें. मैक्रों ने लिखा कि व्यापार के मुद्दों पर, हम सभी क्षेत्रों में अपने आर्थिक आदान-प्रदान और अपनी रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने पर सहमत हुए है. 

 

 

मैक्रों ने लिखा कि यह  हमारी संप्रभुता और स्वतंत्रता की कुंजी है. पिछले फ़रवरी में पेरिस में आयोजित एआई एक्शन समिट के बाद, हम 2026 में नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले एआई इम्पैक्ट समिट की सफलता के लिए काम कर रहे हैं. हम अधिक प्रभावी बहुपक्षवाद के लिए, हम 2026 में जी7 की फ़्रांसीसी अध्यक्षता और ब्रिक्स की भारतीय अध्यक्षता की तैयारी में मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं.

 

 

 प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा, मेरे मित्र राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई.  यूक्रेन और पश्चिम एशिया में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.  भारत-फ़्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने की हमारी प्रतिबद्धता दोहराई.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
     

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp