Search

हजारीबाग में बार-बार हो रही दो पक्षों के बीच हिंसक झड़पें, विधि व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

Saurav Singh  Ranchi/Hazaribagh : हजारीबाग में हर दूसरे महीने दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की घटनाएं हो रही है. ऐसे में जिले की विधि व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. हजारीबाग में मंगलवार की देर रात रामनवमी के मंगला जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद हिंसक झड़प हुई थी. इस दौरान उपद्रवियों ने पत्थरबाजी और तोड़फोड़ भी की है. हजारीबाग में हिंसक झड़प की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार जिले में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की घटनाएं हुई हैं. इससे पहले महाशिवरात्रि के दिन भी हजारीबाग के इचाक में धार्मिक झंडा और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. उपद्रवियों ने पत्थरबाजी और गाड़ियों में आगजनी भी की थी. इस झड़प में कई लोग घायल भी हुए थे. वहीं पिछले एक साल की बात करें तो हजारीबाग के अलग-अलग क्षेत्रों में दो समुदायों के बीच सात हिंसक झड़प की घटनाएं हुई हैं. विपक्षी पार्टी भाजपा ने 27 फरवरी को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में इस मुद्दे को उठाया था और इसकी निष्पक्ष और गहन जांच कराने की मांग की थी.

हजारीबाग में बार-बार हो रही दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की घटनाएं :

– 26 मार्च 2025 : हजारीबाग में रामनवमी के मंगला जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की घटनाएं हुई थी. यह घटना झंडा चौक के पास हुई थी. – 26 फरवरी 2025 :  जिले के इचाक में महाशिवरात्रि के पर्व पर साउंड सिस्टम लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी. इस दौरान उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की थी. साथ ही कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और सड़क पर आगजनी की थी. – 19 सितंबर 2024 : हजारीबाग के बड़कागांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच पथराव हुआ था. इस घटना में कई लोग घायल हुए थे. – 15 जुलाई 2024 : जिले के बड़कागांव स्थित विश्रामपुर में एक गुट ने दूसरे गुट पर मारपीट का आरोप लगाया था. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग थाना पहुंच गये थे और जमकर हंगामा किया था. – 16 जुलाई 2024 : हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र स्थित सोनपुरा गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ था. देखते ही देखते यह विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया था. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की थी. ऐसे में पुलिस ने स्थिति को संभालने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp