हजारीबाग में बार-बार हो रही दो पक्षों के बीच हिंसक झड़पें, विधि व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

Saurav Singh Ranchi/Hazaribagh : हजारीबाग में हर दूसरे महीने दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की घटनाएं हो रही है. ऐसे में जिले की विधि व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. हजारीबाग में मंगलवार की देर रात रामनवमी के मंगला जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद हिंसक झड़प हुई थी. इस दौरान उपद्रवियों ने पत्थरबाजी और तोड़फोड़ भी की है. हजारीबाग में हिंसक झड़प की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार जिले में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की घटनाएं हुई हैं. इससे पहले महाशिवरात्रि के दिन भी हजारीबाग के इचाक में धार्मिक झंडा और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. उपद्रवियों ने पत्थरबाजी और गाड़ियों में आगजनी भी की थी. इस झड़प में कई लोग घायल भी हुए थे. वहीं पिछले एक साल की बात करें तो हजारीबाग के अलग-अलग क्षेत्रों में दो समुदायों के बीच सात हिंसक झड़प की घटनाएं हुई हैं. विपक्षी पार्टी भाजपा ने 27 फरवरी को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में इस मुद्दे को उठाया था और इसकी निष्पक्ष और गहन जांच कराने की मांग की थी.
Leave a Comment