Hazaribag : गौतम बुद्ध टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में गुरुवार को फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया. इसमें बीएड सत्र 2022-24 के मुकेश कुमार मिस्टर फ्रेशर और नीतू कुमारी मिस फ्रेशर बने. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार शामिल हुए. मनोज कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को ईश्वर ने अलग-अलग गुण दिये हैं. जरूरत है उसे पहचान कर निखारने की. शिक्षकों को यही भूमिका सार्थक ढंग से निभानी है. (पढ़ें, IIT मद्रास के दो स्कॉलर VBU यूसेट में ले रहे ऑनलाइन क्लास)
प्रशिक्षुओं को हर परिस्थिति के लिए तैयार करें-मिथिलेश मिश्र
सचिव मिथिलेश मिश्र ने कहा कि मनोरंजन जीवन का अभिन्न अंग है. इसके मूल्यों को शिक्षक समझें और प्रशिक्षुओं को हर परिस्थिति के लिए तैयार करें. यही प्रशिक्षु शिक्षक बनकर देश के भावी कर्णधार नौनिहालों को हर चुनौती का सामना करने की तालीम देंगे. प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने जीवन में शिक्षा के महत्व को आत्मसात करने की सीख देते हुए इसे सफलता का सोपान बताया.
फोर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किये प्रस्तुत
इससे पहले फोर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं ने फर्स्ट सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं का स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किया. इस दौरान संगीत शिक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षुओं ने गीत, संगीत, नृत्य, चुटकुला, हास्य विनोद, रैंप वॉक जैसे कार्यक्रमों से लोगों का मनोरंजन किया. सेमेस्टर 4 की प्रशिक्षु अलका सोरेंग ने भाषण से फर्स्ट सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं का स्वागत किया. मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार और ज्योति बाला ने किया. मौके पर उप प्राचार्य प्रमोद प्रसाद समेत सभी व्याख्याता, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षु मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : भीषण गर्मी में सूख रहे बेतला नेशनल पार्क के जल स्रोत, वन्य जीवों के लिए की गयी वैकल्पिक व्यवस्था