Khagaria: पैसे के आगे दोस्ती का भी कोई मोल नहीं रहा. सिर्फ छह सौ रुपए के लिए युवक ने अपने करीबी दोस्त की पीटकर हत्या कर दी. मामला बहादुरपूर थाना अंतर्गत गौड़ाचक का है. मृतक की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई है. पंकज अपने मित्र छोटू कुमार के पास बकाया 600 रुपया मांगने गया था. इसे लेकर दोनों में बहस हो गई. बात मारपीट तक पहुंच गई. जिसमें छोटू ने पंकज को पीट-पीटकर जान से मार दिया. मृतक के पिता कारे चौधरी ने बताया कि पंकज और छोटू दोनो दोस्त थे. दोनों की उम्र लगभग 16 वर्ष थी. पंकज का छोटू के यहां 600 रुपया बकाया था. उसी को मांगने पंकज छोटू के यहां आया था. लेकिन उसने उसकी पिटाई कर दी. इसमें पंकज की मौत हो गई. लोगों ने बताया कि छोटु शराब बेचता था. बहादुरपुर थाना के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. इसे भी पढ़ें – डॉ">https://lagatar.in/dr-manmohan-singh-immersed-in-panchtatva-last-rites-performed-with-state-honours-at-nigambodh-ghat/">डॉ
मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटी ने मुखाग्नि दी

खगड़िया: बकाया पैसा मांगने पर दोस्त की पीट-पीटकर हत्या
