Search

पश्चिम चंपारण: जुए में हारने पर दोस्तों ने कर दी हत्या, दो गिरफ्तार

West Champaran: नाबालिग बबलू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि जुए में हारे रुपये को पाने की चाहत में नाबालिग की हत्या उसके दोस्तों ने ही की थी. घटना सिकटा थाने के बेहरी बनकटवा गांव के 11 साल के बबलू की हत्या से जुड़ा है. बता दें कि 18 जून की रात आठ बजे किशोरी साह की दुकान पर सभी दोस्त जुआ खेले थे. इसमें बबलू भी था, जो फिर कभी अपने घर नहीं पहुंचा. घरवालों ने सुबह उसकी खोजबीन की. जब नहीं मिला तो मां सोना देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. वहीं तीन दिन बाद 21 जून की सुबह गांव के रामाधार यादव के तालाब में बबलू की लाश मिली थी. सिकटा थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि बबलू ने गांव के ही अपने दो दोस्तों के साथ जुआ खेला था. जुए में बबलू नें 15 साल के अपने दोस्त से 350 रुपये जीत लिए थे. इन्ही पैसों के लिए दोनों नाबालिगों ने बबलू की हत्या कर दी थी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद घर वालों को सौंप दिया. हालांकि पुलिस ने जल्द ही दोनों आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें - अरुणाचल">https://lagatar.in/arunachal-pradesh-cloud-burst-landslide-flood-like-situation-in-itanagar/">अरुणाचल

प्रदेश  : ईटानगर में बादल फटा, भूस्खलन, बाढ़ जैसे हालात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp