Search

Friendship Day : दोस्ती में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, रिश्ते में आ जायेगी खटास

LagatarDesk : हर किसी की जिंदगी में दोस्त की खास अहमियत होती है. सच्चा दोस्त निस्वार्थ हर सुख-दुख में आपके साथ होता है. ऐसे तो दोस्तों के साथ हर दिन खास होता है. लेकिन दोस्तों को स्पेशल फील कराने के लिए फ्रेंडशिप डे होता है. फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल यह 1 अगस्त को मनाया जा रहा है.  इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं कि आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए. साथ ही रिश्‍ते में मजबूती लाने के लिए कुछ खास बातों का ध्‍यान रखना चाहिए. तो आइये जानते हैं...

पैसे खर्च करने में ना करें कंजूसी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/happy_new_year_party_2020__1577789043.webp"

alt="" width="640" height="360" /> दोस्ती में पैसे का खेल होने से रिश्ते में दरार आ जाती है. कई बार लोग अच्छे दोस्त तो रहते हैं लेकिन पैसे खर्च करने से बचते हैं. हर जगह बिना पैसे खर्च किये एंजॉय करने से आपकी दोस्ती में दरार आ सकता है. इससे आपकी दोस्ती खराब कर सकती है. इसलिए हमेशा अपने दोस्तों के साथ मिलकर पैसे खर्च करें और लाइफ का मजा लें.

एक दोस्त को दूसरे से नहीं करें कंपेयर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Untitled-14-copy.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> अपने दोस्त का कपेंयर कभी दूसरों से नहीं करना चाहिए. कई बार आप दूसरे का उदाहरण अपने दोस्त को दे देते हैं. उन्हें यह बात बुरी लग जाती है. फिर आपका फ्रेंड आपसे डिस्टेंस भी क्रिएट करने लगता है. इसलिए इस तरह की गलती से बचना चाहिए.

मतलब पर फोन करने से रिश्ते में आयेगी दूरियां

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Untitled-15-copy.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> दोस्ती के रिश्ते में मतलब आने से उसमें खटास आने लगता है. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने मतलब पर दोस्तों को फोन करते हैं. अगर आप बार-बार ऐसा करते हैं तो इस आदत को बदल दें. क्योंकि कभी न कभी आपके दोस्त आपकी इस आदत को समझ जायेंगे. इस गलती की वजह से भी रिश्ते में दरार आ सकती है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp