Search

ऐश्वर्या राय से लेकर दीपिका पादुकोण तक, कई एक्ट्रेसेस फंस चुकी हैं ईडी और आईटी के कानूनी पचड़े में

LagatarDesk :    बॉलीवुड एक्ट्रेस और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार ऐश्वर्या अपने प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में नहीं हैं. बल्कि दुनिया के बहुचर्चित पनामा पेपर्स लीक मामले को लेकर है. ईडी ने सोमवार को ऐश्वर्या राय को समन भेजा था. उनसे करीब साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की गयी.

कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस फंस चुकी हैं ईडी के शिकंजे में

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/assh1.jpg"

alt="" width="720" height="540" /> आपको बता दें कि बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस हैं जो ऐश्वर्या राय से पहले ईडी के शिकंजे में फंस चुकी हैं. इस लिस्ट में जैकलीन फर्नांडीज, रकुल प्रीत सिंह, नोरा फतेही और तापसी पन्नू जैसी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस का नाम शामिल हैं. आइये आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी एक्ट्रेस ईडी के शिकंजे में फंसी हैं.

सुशांत केस और ड्रग्स को लेकर ईडी के शिकंजे में फंस चुकी हैं रिया चक्रवर्ती

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/rhea-chakrvarty-post-insta.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती भी ईडी के शिकंजे में आ चुकी हैं. साल 2020 में यह खबर काफी सुर्खियों में था. ईडी ने  कई बार इस केस में रिया से 18 से 20 घंटे तक पूछताछ की थी. बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर भी लगातार कई खुलासे हुए. इस दौरान सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आया था.

दीपिका पादुकोण से भी जुड़ा था ड्रग्स कनेक्शन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/download-5-5.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में सबसे बड़ा नाम दीपिका पादुकोण का था. जिनसे मुंबई स्थित ईडी दफ्तर ने घंटों पूछताछ की थी.

ड्रग्स केस में श्रद्धा और सारा का नाम था शामिल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/download-6-5.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन की शुरू हुई एनसीबी की जांच में अदाकारा श्रद्धा कपूर का भी नाम सामने आया था. जिसके बाद एक्ट्रेस से घंटों पूछताछ हुई थी. श्रद्धा कपूर के बाद एनसीबी ने सारा अली खान को भी पूछताछ के लिए तलब किया था. जिसके बाद सैफ अली खान की बेटी ने कई घंटे ईडी दफ्तर में बिताए.

ड्रग्स केस में ईडी ने रकुल प्रीत सिंह से भी की थी पूछताछ

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/images-7.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी चार साल पुराने ड्रग्स केस मामले में ईडी के सामने पेश हो चुकी हैं. 2017 में तेलंगाना आबकारी और निषेध विभाग ने 30 लाख रुपये का ड्रग्स जब्त करने के बाद 12 मामले दर्ज किये थे. इनमें से 11  मामलों में चार्जशीट दाखिल की गयी थी. इसके बाद ईडी ने आबकारी विभाग के मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच शुरू की. जिसको लेकर रकुल प्रीत से पूछताछ की गयी थी.

 करोड़पति ठग सुकेश मामले से जुड़ा है जैकलीन का नाम

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/download-7-7.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> जैकलीन फर्नांडीज का नाम पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं. एक्ट्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जैकलीन कई बार करोड़पति ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस  में ईडी के सामने पेश हो चुकीं हैं. उनसे तीन बार पूछताछ की गयी है.

सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ से अधिक के दिये गिफ्ट्स

मालूम हो कि सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200  करोड़ रुपये से अधिक के धन शोधन का मामला दर्ज है. आरोप पत्र में यह दावा किया गया है कि चंद्रशेखर ने जैकलीन को कई महंगे-महंगे गिफ्ट्स दिये थे. ईडी द्वारा दायर चार्जशीट के अनुसार, सुकेश ने जैकलीन पर खूब पैसा उड़ाया है. सुकेश ने एक्ट्रेस को करीब 10 करोड़ रुपये के गिफ्ट दिये हैं.

मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा फेतही का नाम भी शामिल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/navbharat-times-7.jpg"

alt="" width="680" height="510" /> मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर जैकलीन के साथ-साथ एक्ट्रेस नोरा फतेही भी सुर्खियों में बनी हैं. यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली से जुड़ा हुआ है. इस केस में हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं. आरोप है कि सुकेश ने जैकलीन के अलावा नोरा को भी कई महंगे गिफ्ट दिये हैं.

फैंटम फिल्म की टैक्स चोरी को लेकर तापसी पन्नू के घर पड़ी थी आईटी की रेड

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/download-8-4.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस तापसी पन्नू  के घर पर 2021 की शुरुआत में आयकर विभाग का छापा पड़ा था. इनकम टैक्स की टीम ने उनके घर पर छापेमारी की थी. मधु मनटेना की टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी Kwaan के दफ्तर पर भी आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे थे. बताया गया था कि यह छापेमारी फैंटम फिल्म की टैक्स चोरी के सिलसिले में की गयी है.

काला हिरण शिकार केस में नीलम और सोनाली का भी नाम था शामिल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/download-9-4.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सलमान खान के काला हिरण शिकार केस में अदाकारा नीलम कोठारी का भी नाम सामने आया था. जिसके बाद उनको कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.  इसी केस में सोनाली बेंद्रे का भी नाम जुड़ा था. जिसके बाद एक्ट्रेस को लंबे वक्त तक कानूनी पचड़े में फंसी थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp