1 फरवरी से इन बैंकों के ट्रांजैक्शन नियमों में होगा बदलाव
1 फरवरी 2022 से बैंकिंग समेत कई नियम बदलने जा रहे हैं. इन नियमों का सीधा असर बैंक अकाउंट होल्डर्स पर पड़ेगा. 1 फरवरी यानी कल से बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई और पीएनबी बैंक से ट्रांजैक्शन के नियमों में बदलाव होंगे. वहीं 1 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जायेगा.बैंक ऑफ बड़ौदा के चेक क्लीयरेंस नियमों में होंगे बदलाव
alt="" width="600" height="400" /> यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक है तो कल से चेक क्लीयरेंस से जुड़े नियम में बदलाव होने वाले हैं. बैंक की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, 1 फरवरी से चेक पेमेंट के लिए कंफर्मेशन अनिवार्य होगा. अगर कंफर्मेशन नहीं होता है तो चेक को वापस भी किया जा सकता है. बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि हमारा सुझाव है कि आप सीटीएस क्लीयरिंग के लिए पॉजिटिव पे की सुविधा का लाभ लें. हालांकि यह बदलाव 10 लाख रुपये से ऊपर के चेक क्लीयरेंस के लिए है.
IMPS से पैसे भेजने पर लगेंगे ज्यादा पैसे
alt="" width="800" height="500" /> अगर आप सरकारी बैंक यानी एसबीआई के ग्राहक हैं तो अब आपको 1 फरवरी से पैसे ट्रांसफर करना महंगा पड़ने वाला है. वेबसाइट के अनुसार, बैंक ने 1 फरवरी 2022 से IMPS ट्रांजैक्शन में एक नया स्लैब जोड़ा है. जो 2 लाख से 5 लाख का है. अगले महीने यानी 1 फरवरी से IMPS के जरिये यदि आप 2 से 5 लाख फंड ट्रांसफर करते हैं तो आपको 20 रुपये शुल्क और जीएसटी भरना पड़ेगा.
अकाउंट में पैसा नहीं होने पर ट्रांजैक्शन हुआ फेल तो लगेंगे चार्जेस
alt="" width="600" height="400" /> वहीं पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) भी 1 फरवरी से नियमों में बदलाव करने वाला है. पीएनबी के मुताबिक, 1 फरवरी से यदि आप अपने डेबिट अकाउंट से ईएमआई और कोई सेविंग का पैसे देते हैं और इस अकाउंट में पैसा नहीं होने पर ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो इसके लिए आपको 250 रुपये फाइन देना होगा.
एलपीजी गैस की कीमतों में हो सकता है बदलाव
alt="" width="600" height="400" /> आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को घरेलू गैस की कीमतें तय होती है. इस बार 1 फरवरी को बजट भी पेश होना है. ऐसे में एक फरवरी से सिलेंडर के दाम बढ़ेंगे या नहीं यह कल पता चलेगा. अगर कीमतें बढ़ती या घटती है तो इसका आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ेगा.
बजट के बाद टैक्स से जुड़े नियमों में हो सकता है बदलाव
alt="" width="850" height="550" /> 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. इसके तहत प्रत्यक्ष (डायरेक्ट) और अप्रत्यक्ष (इनडायरेक्ट) टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव हो सकता है. साथ ही पांच प्रदेशों में चुनाव भी है. जिसको देखते हुए इस बार बजट में कई अहम घोषणाएं हो सकती है. जिसका असर आपकी जेब और लाइफस्टाइल दोनों पर पड़ सकता है. इसे भी पढ़े : HC">https://lagatar.in/hc-imposed-a-fine-of-20-thousand-on-ranchi-municipal-corporation-ordered-to-open-the-hotel-center-point-seal/">HC
ने रांची नगर निगम पर लगाया 20 हजार का जुर्माना, होटल सेंटर पॉइंट की सील खोलने का दिया आदेश [wpse_comments_template]

Leave a Comment