गैस के खरीद मूल्य बढ़ने के कारण बढ़ी कीमतें
गैस के खरीद मूल्य में वृद्धि के कारण इसके दामों में वृद्धि की गयी है. इस बढ़ोतरी में टैक्स भी शामिल है. सीएनजी और पीएनजी के नये रेट आज सुबह यानी 18 दिसंबर से लागू हो गये हैं. इससे पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने 4 दिसंबर को दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में सीएनजी की कीमत बढ़ायी थी. सितंबर 2021 के बाद से सीएनजी और पीएनजी के दाम चौथी बार बढ़े हैं. इसे भी पढ़े : गडकरी">https://lagatar.in/gadkari-said-there-is-no-shortage-of-money-we-are-sitting-on-gold-mines-we-are-building-26-green-express-highway/">गडकरीने कहा, पैसे की कमी नहीं है, हम सोने की खदानों पर बैठे है, 26 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं
सीएनजी 2 रुपये प्रति किलो तो पीएनजी 1.50 रुपये प्रति यूनिट हुआ महंगा
मुंबई में वाहन ईंधन सीएनजी के दाम 2 रुपये प्रति किलो बढ़े हैं. मुंबई में पाइप के जरिये घरों तक पहुंचने वाली रसोई गैस (पीएनजी) के दाम 1.50 रुपये प्रति यूनिट बढ़ी है. इसके बाद मुंबई में सीएनजी की कीमत बढ़कर 63.50 रुपये प्रति किलो हो गयी है. वहीं पीएनजी की कीमत 38 रुपये प्रति यूनिट हो गयी है. मुंबई में 11 महीने में सीएनजी की कीमतों में 16 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गयी है. जिसका सीधा असर इस क्षेत्र के 8 लाख ग्राहकों पर पड़ा है. इसे भी पढ़े : कैप्टन">https://lagatar.in/capt-amarinder-singhs-party-plcp-and-bjp-alliance-sealed-whose-loss/">कैप्टनअमरिंदर सिंह की पार्टी पीएलसीपी और भाजपा गठबंधन पर लगी मुहर, किसका नुकसान!
लखनऊ और अयोध्या में करीब 73 रुपये बिक रहा सीएनजी
शनिवार यानी आज सुबह से लखनऊ, उन्नाव और आगरा में सीएनजी की नई कीमत 72.50 रुपये प्रति किलो हो गयी है. अयोध्या में यह 72.95 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं लखनऊ और आगरा में पीएनजी की कीमत 1 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढ़कर 38.50 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गयी है. इसे भी पढ़े :लगातार">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-for-the-third-consecutive-week-but-gold-reserve-increased-by-291-million/">लगातारतीसरे सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार घटा, पर 29.1 करोड़ डॉलर बढ़ा गोल्ड रिजर्व
Leave a Comment