Search

होम मेकर से नेशन मेकर, गृहिणी से राष्ट्र निर्माता : रघुवर दास

Ranchi : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 के लिए पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए कई बड़े कदम उठा रही है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में शौचालय बनवाए गए, महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से घर दिया गया. उज्जवला योजना के माध्यम से महिलाओं को धुएं से राहत दी गई, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर लिंगानुपात में व्यापक सुधार किया गया. बेटियों के नाम से बचत को बढ़ावा देने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई. अब संसद के नए भवन में पेश यह पहला विधेयक (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) आज के दिन को और भी ऐतिहासिक बना रहा है. इसे भी पढ़ें – सरकार">https://lagatar.in/isappointed-with-governments-attitude-decided-to-join-regional-party-aamaya/">सरकार

के रवैये से निराश, क्षेत्रीय दल में शामिल होने का निर्णय : आमया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp