Search

इम्यूनिटी से लेकर ब्लड प्रेशर तक, सर्दियों में मूली खाने के हैं जबरदस्त फायदे

LagatarDesk :   नवंबर का महीना आते ही देशभर में ठंड ने दस्तक दे दी है. ऐसे मौसम में खुद का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. क्योंकि इस मौसम में कई बीमारियों का भी खतरा होता है. बीमारियों से बचने के लिए अपनी इम्यूनिटी को मजबूत रखना बेहद जरूरी है. ऐसी कई फूड्स है जो सर्दियों में आपकी सेहत का खास तौर से ख्याल रख सकते हैं. इस मौसम में मूली जरूर खाना चाहिए.

इम्युनिटी बढ़ाने से लेकर सर्दी-जुकाम के लिए मूली है जरूरी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/Running-Nose.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> दरअसल मूली आपकी इम्युनिटी बढ़ाने से लेकर सर्दी, जुकाम, ब्लड प्रेशर, त्वचा और पाचन तंत्र के लिए जरूरी है. मूली लोग बेहद पसंद करते हैं. इसका कई तरह से सेवन किया जाता है. हम मूली को परांठे के रूप में खाते हैं.  सलाद के रूप में खाते हैं या फिर अचार के तौर पर इसका सेवन करते हैं.

डाइट में जरुर शामिल करें मूली

सर्दियों में मूली खाने से सेहत को बहुत फायदा होता है. ये ना सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होती है,  बल्कि इसमें मौजूद गुणकारी तत्व भी पाया जाता है. आइए जानते हैं कि सर्दियों में रोज मूली क्यों खानी चाहिए. साथ ही यह शरीर को किन बीमारियों से दूर रखती है.

पोषक तत्व से भरपूर होता है लाल मूली

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/download-12.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> लाल मूली विटामिन E, A, C, B6, और K से भरपूर होती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, जस्ता, पोटेशियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन और मैंगनीज अच्छी मात्रा में पाया जाता है. ये सारे पोषक तत्व हमारे शरीर को अंदर से सेहतमंद बनाते हैं.

एंटीऑक्सिडेंट तत्व दिल के लिए भी है जरूरी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/heart_0-_1-sixteen_nine.jpg"

alt="" width="749" height="421" /> मूली में उच्च मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. जो सर्दियों में होने वाले कफ और सर्दी-जुकाम से बचाती है. मूली शरीर के इम्यून सिस्टम को भी बढ़ाने का काम करती है. मूली शरीर से सूजन और जलन कम करने के साथ उम्र को बढ़ने से रोकने में भी सहायक है. मूली में एंटीऑक्सिडेंट और एंथोसायनिन प्रचूर मात्रा में पाई जाती है, जो दिल के लिए काफी जरूरी है.

मूली खाने से ब्लड प्रेशर रहता है कंट्रोल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/917881-untitled-2021-09-08t191504.118.jpg"

alt="" width="700" height="400" /> मूली शरीर को पोटेशियम पहुंचाती है. ये शरीर में सोडियम और पोटैशियम के संतुलन को बनाये रखने में मदद करता है. खासतौर से अगर आपको हाइपरटेंशन की शिकायत है तो अपनी डाइट में मूली जरूर शामिल करें.

 ठंड में शरीर को रखता है हाइड्रेट, पानी की नहीं होती है कमी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/water_1617354625.jpg"

alt="" width="730" height="548" /> अक्सर ऐसा देखा गया है कि ठंड में हम पानी पीना कम कर देते हैं. ऐसे में डॉक्टर भी सलाह देते हैं कि शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिए ऐसे फूड्स का सेवन करें जिसमें इसका मात्रा ज्यादा हो.  मूली में पानी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है, जो आपके शरीर को प्राकृतिक रूप से हाइड्रेट रखने में मददगार साबित होता है.

स्किन के लिए भी होता है फायदेमंद

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/download-1-3.jpg"

alt="स्किन के लिए भी होता है फायदेमंद" width="600" height="400" /> अगर आपको दमकती त्वचा चाहिए तो हर दिन मूली का जूस पिये. इसमें विटामिन C  और फास्फोरस  होता है. यह रूखी त्वचा और मुंहासे से भी छुटकारा दिलाती है. इसे बालों में लगाने से रूसी की समस्या खत्म होती है और बाल जड़ से मजबूत होते हैं.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp