काजोल और शाहरुख खान
alt="" width="600" height="400" /> बॉलीवुड में काजोल और शाहरुख की जोड़ी कमाल की है. इस जोड़ी की का नाम आते ही फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ याद आ जाती है. फिल्मों में दोनों की केमेस्ट्री तो बहुत अच्छी है ही. असल जिंदगी में भी वे बहुत अच्छे दोस्त हैं. बॉलीवुड में दोनों के दोस्ती के चर्चे भी होते रहते हैं.
करीना कपूर और अमृता अरोड़ा
alt="" width="700" height="525" /> बॉलीवुड में रियल लाइफ फ्रेंड की लिस्ट में करीना कपूर और अमृता अरोड़ा का भी नाम शामिल है. दोनों हर वीकेंड में एक-दूसरे के साथ दिखती हैं. यही नहीं दोनों जिम पार्टनर भी हैं. करीना की जिंदगी में अमृता अरोड़ा की खास जगह है. ऐसा हम नहीं करीना कहती हैं. करीना ने कई बार इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वो अमृता अरोड़ा से कोई भी बात बिना शेयर किये नहीं रह सकतीं.
जाह्नवी कपूर और सारा अली खान
alt="" width="720" height="541" /> जाह्नवी कपूर और सारा अली खान इंडस्ट्री की सबसे अच्छी दोस्त हैं. दोनों को हाल ही में कोफी विद करण सीजन 7 में देखा गया था. जहां दोनों ने फ्रेंडशिप गोल वाले कई किस्सों का खुलासा किया. जब भी जाह्नवी और सारा साथ में होती हैं तब वो खूब मस्ती करते नजर आते हैं.
अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह
alt="" width="600" height="400" /> अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह की दोस्ती बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. दोनों की दोस्ती इतनी गहरी है कि दोनों एक-दूसरे का मजाक उड़ाने से बाज नहीं आते. अर्जुन और रणवीर ने फिल्म गुंडे में एक साथ काम किया था.
सोनम कपूर और स्वरा भास्कर
alt="" width="600" height="400" /> सोनम कपूर और स्वरा भास्कर की दोस्ती की खूब चर्चा है. इनकी दोस्ती इतनी अच्छी है कि सोनम ने स्वरा के लिए अपनी शादी की डेट तक आगे बढ़ा दी थी. इससे तो आपको पता चल ही गयी होगा कि दोनों की दोस्ती कितनी गहरी है. रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम की शादी 12 मार्च को होने वाली थी. लेकिन इस दिन स्वरा के भाई की भी शादी थी. जिसकी वजह से सोनम ने अपनी शादी की डेट आगे बढ़ाकर 8 मई कर दी थी.
दीपिका पादुकोण और शहाना गोस्वामी
alt="" width="759" height="440" /> दीपिका पादुकोण और शहाना गोस्वामी की जोड़ी भी बॉलीवुड में काफी फेमस है. फिल्म `ब्रेक के बाद` की शूटिंग के दौरान दीपिका और शहाना की दोस्ती हुई. एक इंटरव्यू में दीपिका ने शहाना गोस्वामी को अपना बेस्ट फ्रेंड कहकर बुलाया था.
आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ
alt="" width="1200" height="810" /> आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ की दोस्ती एक इंटरनेशनल टूर के दौरान हुई थी. अब दोनों की दोस्ती से पूरा बॉलीवुड वाकिफ है.
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर
alt="" width="948" height="533" /> स्ट्रीट डांसर 3डी में साथ नजर आये वरुण धवन और श्रद्धा कपूर बहुत अच्छे दोस्त हैं. इन दोनों की दोस्ती बचपन की है. श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर ने वरुण धवन के पिता डेविड धवन की कई फिल्मों में काम किया है.
सोनम कपूर और मसाबा गुप्ता
alt="" width="752" height="752" /> सोनम कपूर और मसाबा गुप्ता भी काफी अच्छी दोस्त हैं. सोनम के फैशन गेम को इम्प्रूव करने में मसाबा का ही हाथ माना जाता है. मसाबा और सोनम काफी पुराने दोस्त हैं.सोनम और मसाबा अक्सर साथ में आउटिंग करते हुए दिखते हैं. दोनों के बीच काफी मैच्युरिटी भरी बातें हैं. दोनों एक-दूसरे का बर्थडे कभी नहीं भूलते. सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को तारीफें और सराहना करते हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment