Search

सिड-कियारा से लेकर विक्की-कैट तक, 2025 में इन सेलेब्स के घर गूंजी किलकारियां

Lagatar desk : साल 2025 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए बेहद खास रहा है. इस साल कई स्टार कपल पहली बार माता-पिता बने, तो कई ने दोबारा अपने घर में नन्हे मेहमान का स्वागत किया. सोशल मीडिया पर फैंस ने इन स्टार पेरेंट्स को खूब प्यार और बधाइयां दी हैं. आइए जानते हैं इस साल किन-किन सितारों के घर खुशियों ने दस्तक दी.

राजकुमार राव–पत्रलेखा: चौथी ऐनिवर्सरी पर मिला सबसे बड़ा तोहफा


बॉलीवुड के टैलेंटेड कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा 15 नवंबर 2025 को एक नन्ही प्रिंसेस के माता-पिता बने. कपल ने इंस्टाग्राम पर लिखा -हमारी चौथी शादी की सालगिरह पर भगवान ने हमें सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है. पोस्ट वायरल होते ही फैंस और इंडस्ट्री फ्रेंड्स ने शुभकामनाओं की बौछार कर दी.

 

Rajkumar Rao-Patralekha Wedding: दुल्हन बनीं पत्रलेखा की मांग में राजकुमार  ने भरा सिंदूर, देखें शादी की पहली तस्वीर - Bollywood News AajTak

 

विक्की कौशल–कैटरीना कैफ घर आया नन्हा प्रिंस

बी-टाउन के मोस्ट लव्ड कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 7 नवंबर 2025 को बेटे का स्वागत किया.इंस्टाग्राम पर कपल ने लिखा-हमारी खुशियों की सौगात आ गई है… प्यार और ग्रैटिट्यूड के साथ हम अपने नन्हे मेहमान का वेलकम करते हैं.यह गुड न्यूज कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी.

 

Vicky Kaushal spoke on Katrina kaif pregnancy rumors | कटरीना कैफ की  प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर बोले विक्की कौशल: कहा- 'अभी 'बैड न्यूज' एन्जॉय  कीजिए, जब सही वक्त आएगा ...

 

परिणीति चोपड़ा–राघव चड्ढा बेटे के साथ भरी बाहें

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके पति, पॉलिटिशियन राघव चड्ढा, 19 अक्टूबर 2025 को एक बेबी बॉय के माता-पिता बने.कपल ने लिखा -वो आखिरकार यहां है… हमारी बाहें और दिल दोनों भर गए हैं.फैंस ने कमेंट सेक्शन में ढेरों बधाइयां दीं.

 

राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की सगाई: सामने आई पहली तस्वीर, भाइयों ने बांटी  मिठाई - Parineeti chopra and Raghav chadha Engagement live updates priyanka  chopra to attend ceremony guest list ...

सिद्धार्थ मल्होत्रा–कियारा आडवाणी: बेटी के साथ नई शुरुआत

स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 15 जुलाई 2025 को अपनी बेटी का स्वागत किया.कपल की पिंक थीम वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.उनका मैसेज था -हमारा दिल भर आया है… हमें एक बेबी गर्ल का आशीर्वाद मिला है.

 

Kiara Advani के मां बनते ही Sidharth Malhotra ने शेयर की पहली झलक, खास  अंदाज में किया बेटी का स्वागत - Sidharth Malhotra and Kiara Advani Become  Parents to Baby Girl Share

 

अथिया शेट्टी–केएल राहुल: नन्ही ‘इवारा’ का जन्म

अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के घर 24 मार्च 2025 को बेटी का जन्म हुआ.अथिया ने राहुल के जन्मदिन पर इवारा की पहली तस्वीर शेयर कर नाम की घोषणा की.फैमिली फोटो ने इंटरनेट पर खूब प्यार बटोरा.

 

अथिया-केएल राहुल की शादी को हुए दो साल, शेयर की अनदेखी फोटो, जल्द बनेंगे  पेरेंट्स - Athiya shetty shares unseen photos with husband k l rahul couple  celebrates 2nd wedding anniversary tmovp

2025 बॉलीवुड के लिए बेबी ब्लेस से भरा साल

साल 2025 बॉलीवुड के लिए खुशियों से भरा रहा. कई बड़े स्टार कपल्स के घर नन्हे मेहमानों के आने से फैंस और सेलिब्रिटीज दोनों के बीच जश्न का माहौल रहा. आने वाले महीनों में भी बी-टाउन में ऐसे कई और खुशियों भरे पलों का इंतजार है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp