Search

Tanya Mittal का हर एक झूठ निकला सच, किचन लिफ्ट से फैक्ट्री तक, वीडियो वायरल

Lagatar desk : बिग बॉस 19’ में शुरुआत से ही सुर्खियों में रहीं कंटेस्टेंट तान्या मित्तल एक बार फिर चर्चा में हैं. शो के दौरान उन्हें कई बार ‘फेक गर्ल’ का टैग दिया गया, लेकिन अब फिनाले तक का सफर तय कर चुकीं तान्या अपने लेटेस्ट वीडियो के जरिए शो में किए गए दावों का सच सामने रखती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं.

 

टॉप-4 फाइनलिस्ट बनीं तान्या मित्तल


‘बिग बॉस 19’ के टॉप-4 फाइनलिस्ट्स में जगह बनाने वाली तान्या मित्तल शो की शुरुआत से ही अपनी कहानियों और दावों को लेकर चर्चा में रहीं. शो के दौरान उन्होंने महाकुंभ में बॉडीगार्ड्स के जरिए लोगों को बचाने और अपने घर में किचन तक लिफ्ट होने जैसे कई दावे किए थे, जिन्हें उस वक्त कई लोगों ने झूठा बताया.

 

शो के बाद सामने ला रहीं सच


अब शो से बाहर आने के बाद तान्या मित्तल सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो शेयर कर रही हैं, जिनमें वह अपने दावों का सच दिखाती नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने कमरे से लेकर घर के अलग-अलग हिस्सों की झलक दिखाती हैं.


किचन में लगी लिफ्ट ने खींचा ध्यान


इस वीडियो में तान्या ने अपने घर के किचन में लगी लिफ्ट भी दिखाई, जिसे लेकर शो के दौरान सबसे ज्यादा सवाल उठे थे. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस का कहना है कि ‘बिग बॉस 19’ में तान्या ने जो कुछ भी कहा था, वह सच निकला.

 

तान्या मित्तल का परिवार


तान्या मित्तल के परिवार की बात करें तो उनके पिता रवि मित्तल नोएडा में रियल एस्टेट बिजनेस से जुड़े हैं. उनकी मां सुनीता मित्तल एक होममेकर हैं, जबकि भाई अमृतेश मित्तल पिता के कारोबार में उनका साथ देते हैं. परिवार के सबसे बुजुर्ग सदस्य 88 वर्षीय दादा राजेंद्र प्रसाद हैं.

 

शुरुआत से रहा विवादों से नाता


गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 19’ में तान्या मित्तल ने शुरुआत से ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. हालांकि, उनके दावों की वजह से उन्हें कई बार ‘फेक गर्ल’ कहा गया, लेकिन अब शो के बाहर आकर वह अपने बयानों को सच साबित करती नजर आ रही हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp