Lagatar Desk
कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहद देश में आज से 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीनेट किया जायेगा. जिसके लिए 1 जनवरी से ही रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. इसका रजिस्ट्रेशन कोविन प्लेटफॉर्म पर ही किया जाना है.
6 लाख से ज्यादा बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशन
रविवार को इस उम्र के बच्चों को टीका लगवाने के लिए 6 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 15-18 साल तक बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए अलग-अलग टीकाकरण केंद्र, अलग से लाइन और टीकाकरण दल उपलब्ध कराने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें –पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 20 सेंटरों पर 15-18 वर्ष के बच्चे लगवा सकेंगे टीका
वैक्सीनेशन के दिशा-निर्देशों को पूरी तरह से पालन कराने पर दिया जोर
टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों , मुख्य सचिवों से बात की हैं. मंडाविया ने वैक्सीनेशन के दिशा-निर्देशों को पूरी तरह से पालन कराने पर जोर दिया. उन्होंने इस श्रेणी के लाभार्थियों के लिए वैक्सीनेशन टीम के मैंबर्स को वैक्सीनेशन केंद्र की पहचान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया हैं.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में तीन चिटफंड कंपनियों के निदेशकों और अधिकारियों के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस
बच्चे ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन भी करा सकते है
बता दें कि बच्चों को टीका लगाने के लिए अभिभावक CoWIN पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल फोन से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इस आयु वर्ग के लाभार्थी खुद भी ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 15-18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन लगेगी, एक डोज के 28 दिन के बाद दूसरी डोज लगायी जायेगी. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर डराने लगे है. दिन- प्रतिदिन कोरोना और नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस बढ़ते जा रहे है.
इसे भी पढ़ें –CORONA UPDATE: झारखंड में मिले कोरोना के 1057 नए मरीज, रांची में सबसे अधिक 413 नए मामले