Ranchi: वन विभाग विधानसभा परिसर के अंदर फलदार पौधों के साथ काष्ठ प्रजाति का पौधा लगाएगा. साथ ही रांची में स्थित पहाड़ों का भी हरियालीकरण करेगा. इसके अलावा देवघर और साहेबगंज वन प्रमंडल में पौधारोपण किया जाएगा. यह काम “शहरी वानिकी योजना के तहत होगा. इसके लिए 6.86 करोड़ रुपए की स्वीकृति गई है. विधानसभा परिसर के अंदर 500 फलदार पौधे लगाए जाएंगे. साथ ही काष्ट प्रजाति के 100 पौधे लगाए जाएंगे. परिसर के बाह आरसीसी पीलर के साथ कंटीले तार से भी घेराव किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें –निगम व निकाय चुनाव को लेकर दाखिल अवमानना याचिका पर अब गुरुवार को HC में सुनवाई
रांची में मौजूद पहाड़ों की संवरेगी सूरत और सीरत
वन विभाग की शहरी वानिकी योजना के तहत रांची के पहाड़ों की सूरत और सीरत भी संवारी जाएगी. पहाड़ों का हरियालीकरण किया जाएगा. इस योजना के तहत रांची के जमुआरी पहाड़, सरना पहाड़, बरियातू हिल, गागी पहाड़ी और साइंस सिटी के बगल में स्थित बरियातू पहाड़ का हरियालीकरण होगा. इसके अलावा देवघर के बलियाचौकी में 25 हेक्टेयर, रामपुर में छह हेक्टेयर और आमगड़िया में 10 हेक्टेयर में पौधारोपण किया जाएगा. साहेबगंज वन प्रमंडल के धरमपुर मौजा में भी पौधारोपण किया जाएगा.
योजना की ऐसे होगी निगरानी
• योजना का होगा सोशल ऑडिट
• तृतीय पक्ष मूल्यांकन (बाह्य मूल्यांकन) प्रतिष्ठित संस्थान से कराया जायेगा.
• विभागीय मॉनिटिरिंग व्यवस्था के अतिरिक्त राज्य सरकार भारत सरकार के पैट्रन पर योजना मॉनिटरिंग के लिए अधिकृत कर सकती है.
• निकासी एवं व्ययन पदाधिकरियों द्वारा योजना का सफल कार्यान्वयन 100 प्रतिशत निर्धारित भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित किया जायेगा.
• निरीक्षण प्रतिवेदन प्रत्येक माह की पांच तारीख तक अपनी नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से कार्यालय को वित्तीय एवं भौतिक प्रगति प्रतिवेदन के साथ समर्पित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें –RJD ने भाजपा को कह दिया दो.., भारी फजीहत के बाद दी सफाई
[wpse_comments_template]