Search

FSI ने टेक्निकल एसोसिएट के पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Ranchi :  फॉरेस्ट">https://lagatar.in/palamu-deputy-commissioner-leaves-the-awareness-chariot-of-jharkhand-agriculture-debt-waiver-scheme/35912/">फॉरेस्ट

सर्वे ऑफ इंडिया ने कांट्रैक्ट के आधार पर टेक्निकल एसोसिएट के रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. FSI ने कुल 44 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मार्च, 2021 है. आवेदन के लिए इच्छुक  उम्मीदवार FSI की ऑफिशियल वेबसाइट  www.fsi.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें : पलामू:">https://lagatar.in/palamu-deputy-commissioner-leaves-the-awareness-chariot-of-jharkhand-agriculture-debt-waiver-scheme/35912/">पलामू:

उपायुक्त ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के जागरूकता रथ को किया रवाना

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू - 05 मार्च 2021 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 19 मार्च 2021

पोस्ट डिटेल

टेक्निकल एसोसिएट - 44 पोस्ट

शैक्षणिक योग्यता

  • आवेदन करने के लिए वैसे उम्मीदवार योग्य हैं, जिन्होंने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी साइंस सब्जेक्ट से पोस्ट ग्रेजुएशन, आईटी किया हुआ हो.
  • उम्मीदवारों को DIP या GIS में काम करने आना चाहिए. DIP/GIS का छह महीने का कार्य अनुभव सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही डाटा प्रोसेसिंग का काम भी आना चाहिए.

आयु सीमा

अधिकतम 30 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन दे सकते हैं सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.

सैलरी डिटेल

उम्मीदवारों 31,000 और HRA हर महीने दिए जाएंगे.

FSI की वेबसाइट पर है आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए, फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.fsi.nic.in पर जाएं. होमपेज पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन फॉर द पोस्ट ऑफ टेक्निकल एसोसिएट लिंक पर क्लिक करें. लिंक ओपन होने के बाद उम्मीदवार आवेदन में मांगे गए सारे आवश्यक और शैक्षणिक डिटेल को भरें. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया की पूरी डिटेल्स FCI की वेबसाइट पर देख लें. इसे भी पढ़ें : कांग्रेसी">https://lagatar.in/congress-leader-adhir-ranjan-said-tmc-and-bjp-have-reduced-the-dignity-of-campaigning/35926/">कांग्रेसी

नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, टीएमसी और भाजपा ने चुनाव प्रचार की गरिमा गिरा दी है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp