में ताश खेलते, बातें करते-करते दो युवकों की हो गई मौत, सकते में क्षेत्र के लोग
208 पैकेट विमल पान मसाला मिला
इनमें प्रत्येक बोरे में 208 पैकेट विमल पान मसाला मिला. इसकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये है. पूछताछ में घर के मालिक नवीन कुमार ने बताया कि गत 1 मार्च 2021 को उन्होंने मकान का एक हिस्सा विशाल कुमार को दिया था. विशाल ने उनसे गोदाम में पूजन सामग्री रखने की बात कही थी. देखें वीडियो-पान मसाला उसका नहीं
मकान मालिक ने बताया कि गोदाम की चाभी भी विशाल को दे दी थी. इसलिए उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. वैसे जब मकान मालिक ने विशाल को फोन कर बुलाया तो उसने आने से इनकार करते हुए कहा कि गोदाम से बरामद पान मसाला उसका नहीं है. कहा कि उसने गोदाम किराये पर नहीं लिया है. मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने भी मामले की जांच की. इसे भी पढ़ें-BDO">https://lagatar.in/bdo-insists-people-wear-masks-by-going-to-market-and-bank/39598/">BDOने बाजार और बैंक जाकर लोगों से मास्क पहनने पर दिया जोर
मकान मालिक को लगी फटकार
पदाधिकारी ने मकान मालिक को बिना एग्रीमेंट घर को किराए पर देने के लिए फटकार भी लगायी. इस पर एफएसओ ने कहा कि मामले को लेकर मकान के मालिक एवं किराएदार के विरुद्ध जांच की जाएगी. जो भी दोषी होगा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. मौके पर तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम और पैंथर के जवान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- 10वीं">https://lagatar.in/10th-pass-candidate-gets-a-golden-job-in-railway-bumper-vacancy-in-ncr/39070/">10वींपास कैंडिडेट को रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, NCR में निकली बंपर वैकेंसी
Leave a Comment