की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
ईंधन की भारी कमी को देखते हुए मंत्रालय ने लिया फैसला
लोक प्रशासन मंत्रालय ने एक आदेश जारी करते हुए सभी सरकारी संस्थानों और लोकल काउंसिल को सोमवार से ऑफिस बंद रखने को कहा है. क्योंकि देश में ईंधन की भारी कमी है. आदेश में कहा गया कि ईंधन की आपूर्ति में भारी कमी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और निजी वाहनों के इस्तेमाल करने में कठिनाई के कारण यह फैसला लिया गया है. हालांकि हेल्थ सर्विस से जुड़े कर्मचारी अपने काम पर जा सकेंगे. इसे भी पढ़े : हिंसा">https://lagatar.in/agneepath-of-violence-many-coaching-operators-in-uttar-pradesh-bihar-madhya-pradesh-rajasthan-detained-accused-of-inciting-youth/">हिंसाका अग्निपथ : उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कई कोचिंग संचालक हिरासत में, युवाओं को भड़काने का आरोप
कई महीनों से बिजली और ईंधन की समस्या से जूझ रहा देश
बता दें कि श्रीलंका पिछले कई महीनों से एक दिन में 13 घंटे तक बिजली कटौती का सामना कर रहा है. इतना ही नहीं देश में मौजूद ईंधन भी कम होने लगे हैं. वहीं विदेशी मुद्रा भंडार खाली हो गया है. ऐसे में श्रीलंका पर आयात के लिए विदेशी मुद्रा में भुगतान करने का दबाव है. इन सभी जियोपॉलिटिकल फैक्टर्स के कारण देश की अर्थव्यवस्था रुक सी गयी है. इसे भी पढ़े : UP">https://lagatar.in/up-exercise-to-promote-exports-6-districts-to-be-developed-as-potential-hub/">UP: निर्यात को बढ़ावा देने की कवायद, Potential Hub के रूप में विकसित होंगे 6 जिले
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस लेने के लिए दुकानों के बाहर लगी है लंबी कतारें
बता दें कि आर्थिक संकट के चलते श्रीलंका में खाद्य वस्तुओं, दवा, रसोई गैस, ईंधन और टॉयलेट पेपर जैसी आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी हो गयी है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस खरीदने के लिए लोगों को दुकानों के बाहर घंटों कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है. नतीजतन देशभर में फिलिंग स्टेशनों के बाहर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसे भी पढ़े : नीरज">https://lagatar.in/neeraj-chopra-again-made-indias-name-roshan-won-the-gold-medal-in-javelin-throw-in-finland-at-a-distance-of-86-69-meters/">नीरजचोपड़ा ने फिर भारत का नाम किया रोशन, फिनलैंड में 86.69 मीटर दूर भाला फेंक जीता गोल्ड मेडल [wpse_comments_template]

Leave a Comment