Islamabad : भारत का भगोड़ा इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक इन दिनों पाकिस्तान में है. यहां उसके द्वारा दिये गये नफरती और विवादास्पद भाषणों का पाकिस्तान में भी विरोध हो रहा है. वह पाकिस्तान में सरकारी मेहमान बनकर आया हुआ है. अपने लेक्चर्स में मुस्लिम महिलाओं पर दिये गये बयान से पाकिस्तान में हलचल मच गयी है. उसने महिलाओं के विवाह को लेकर बेहद ही घटिया टिप्पणी की हैं.
खबरों के अनुसार पाकिस्तान में आयोजित एक कार्यक्रम में जाकिर नाइक से पूछा गया कि अगर किसी महिला को शादी करने के लिए उपयुक्त पुरुष साथी नहीं मिले तो उसे क्या करना चाहिए. इस पर जाकिर नाइक ने बेहद ही घटिया जवाब दिया. जिसका महिलाओं सहित प्रगितिशील लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. एक्स पर साद कैसर नाम के पाकिस्तानी अकाउंट से ने इसका वीडियो को शेयर किया है
बाजारू औरत की तुलना पब्लिक प्रॉपर्टी से की
जाकिर नाइक ने कहा, अगर किसी महिला को शादी करने के लिए मर्द नहीं मिल रहे हैं तो उसके पास दो ही विकल्प है. पहला ऑप्शन यह है किसी ऐसे मर्द से शादी करे जो पहले से शादीशुदा है. या वो बाजारू औरत बन जाये. उसने बाजारू औरत की तुलना पब्लिक प्रॉपर्टी से करते हुए कहा कि ऐसी औरतों के लिए इससे अच्छा शब्द उसके पास नहीं है.
अच्छी औरत कहेगी कि मुझे पहला ऑप्शन पसंद है
जाकिर नाइक ने अपनी बात साफ करते हुए कहा कि अगर आप किसी अच्छी महिला से पूछेंगे कि आपको विवाह के लिए ऐसा मर्द नहीं मिल रहा है, जिसकी शादी नहीं हुई है, तो दो ऑप्शन आपके पास है. ऐसे मर्द से शादी करो, जिसकी पहले से बीवी हो या आप बाजारू औरत बन जाओ. साथ ही कहा कि कोई भी अच्छी औरत कहेगी कि मुझे पहला ऑप्शन पसंद है
महिलाओं पर घटिया टिप्पणी का पाकिस्तानी में भारी विरोध हो रहा है
जाकिर नाइक के महिलाओं पर घटिया टिप्पणी का पाकिस्तानी में भारी विरोध हो रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए साद कैसर ने लिखा, जाकिर नाइक पाकिस्तान में लगातार आपत्तिजनक बयान दे रहा है उसे किसने यहां बुलाया है.? लिखा कि कृपया अगली बार ऐसे जाहिल लोगों को यहां न बुलाएं. फौजिया नाम की यूजर ने कहा कि , क्या उनका मतलब है कि कोई भी महिला जो शादी नहीं करना चाहती, वह सार्वजनिक संपत्ति है? इस शख्स को धार्मिक विद्वान तो दूर, एक सभ्य व्यक्ति कैसे माना जा सकता है यह तालिबानी मानसिकता है.