Search

महाराष्ट्र में फिर से संपूर्ण लॉकडाउन, सीएम ने देर रात घोषणा की

Mumbai : कोरोना के बढ़ते मामलों और हो रही मौत की वजह से महाराष्ट्र में फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. यह लॉकडाउन गुरुवार 22 अप्रैल (रात 8 बजे से) से एक मई तक जारी रहेगा. सीएम उद्धव ठाकरे ने बुधवार की देर रात को इसकी घोषणा की. इससे कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थीं, मगर कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे थे. काफी विचार-विमर्श के बाद उद्धव सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया. अब राज्य में पहले की तुलना में और सख्त नियम लागू किए गए हैं.

गुरुवार रात आठ बजे से शुरू होगा लॉकडाउन

लॉकडाउन गुरुवार रात आठ बजे से शुरू होगा. इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार ने एसओपी भी जारी की है. राज्य सरकार की एसओपी के अनुसार, पब्लिक और प्राइवेट ट्रासंपोर्ट से यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, आवश्यक वस्तुएं, मेडिकल वजह और वैक्सीनेशन को इससे छूट मिलेगी. संपूर्ण लॉकडाउन लागू होने के बाद शादी समारोह में सिर्फ 25 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. सीएम  ने प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों को 15 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति दी है. प्राइवेट दफ्तरों में जरूरी सेवाओं को छूट रहेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp