Search

अधर में भविष्य : कोरोना जांच रिपोर्ट में देरी से सेना बहाली के अभ्यर्थी परेशान

Ranchi : रांची में आर्मी की बहाली">https://lagatar.in/three-militants-arrested-including-plfi-area-commander-ritesh-tiger/37163/">बहाली

रैली 10 मार्च से शुरू हो गई है. दौड़ में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को कोरोना">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-illegal-coal-business-continues-unabated-ssp-directives-fly-away/37152/">कोरोना

जांच की रिपोर्ट जरूरी है. बगैर रिपोर्ट के उम्मीदवारों को दौड़ में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है. इसलिए रैली में आए उम्मीदवार सैकड़ों की तादाद में कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. सैंपल देने के बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं मिलने से अभ्यर्थी परेशान हैं. इसे भी पढ़ें : बिरसा">https://lagatar.in/broken-tiles-bad-plants-in-birsa-smriti-park-infuriated-the-chief-minister-said-no-fault-is-tolerated/37169/">बिरसा

स्मृति पार्क में टूटे टाइल्स, खराब पौधे देख भड़के मुख्यमंत्री, कहा- कोई चूक बर्दाश्त नहीं [caption id="attachment_37183" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Corona11.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सदर अस्पताल में कोरोना जांच[/caption]

कोरोना जांच :केस स्टडी

  1. हजारीबाग जिले के रहने वाले दीपक कुमार ने 11 मार्च को कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल सदर अस्पताल में दिया था. 14 मार्च को दौड़ में शामिल होना है, लेकिन रिपोर्ट नहीं मिली है. इससे वह परेशान है.
  2. कुछ ऐसी ही हालत इटकी के अमन खलखो की भी है. अमन ने कहा कि 10 मार्च को ही कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. 14 मार्च को सेना बहाली में दौड़ में शामिल होना है. जांच रिपोर्ट के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है.
  3. रांची जिले के इटकी के रहने वाले मिनहाज अंसारी भी बहुत परेशान है. वह भी कोरोना जांच के लिए सैंपल तो दे चुका है, लेकिन जांच रिपोर्ट नहीं मिली है.
  4. सुशील तिर्की ने भी कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल 11 मार्च को दे चुका है. 14 मार्च को दौड़ के लिए 2 बजे रिपोर्टिंग टाइम है, लेकिन अबतक रिपोर्ट नहीं मिली है.

प्रबंधन ने भी माना- रिपोर्ट में हो रही है देरी

वहीं सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ विमलेश कुमार भी मानते हैं कि कोरोना जांच रिपोर्ट अभ्यर्थी को देने में देरी हो रही है. ट्रू नेट प्रक्रिया के तहत जांच की जा रही है. जल्द ही अभ्यर्थियों को जांच रिपोर्ट दे दी जाएगी.

बैकलॉग से जांच रिपोर्ट में हो रहा विलंब

वहीं जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में कोरोना का सैंपल बैकलॉग में होने के कारण अभ्यर्थियों की जांच रिपोर्ट देने में देरी हो रही है. नियमतः ट्रू नेट जांच के लिए लिये गये सैंपल की जांच रिपोर्ट डेढ़ घंटे में दे देने का प्रावधान है. बावजूद इसके प्रबंधन की लापरवाही के कारण अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक सकता है. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/price-reduced-to-rs-2238-in-just-13-days-in-india-10-gm-gold-in-pakistan-crosses-1-lakh/37173/">भारत

में केवल 13 दिन में 2238 रुपये घटी कीमत, पाकिस्तान में 1 तोला सोना 1 लाख के पार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp