इसे भी पढ़ें -">https://lagatar.in/rahul-gandhi-entered-the-electoral-fray-in-delhi-offered-prayers-at-valmiki-temple-visited-dalit-colony/">
राहुल गांधी दिल्ली के चुनावी दंगल में उतरे, वाल्मीकि मंदिर में पूजा की, दलित बस्ती गये
जेपीएससी की कई परीक्षाएं भी लंबित
इसी तरह जेपीएससी अध्यक्ष का पद भी पिछले वर्ष अगस्त से रिक्त है, जिससे कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं लंबित हैं. हजारों अभ्यर्थी मानसिक और आर्थिक दबाव में हैं. वर्षों की मेहनत और तैयारी के बावजूद ये अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर असमंजस में हैं.छात्रहित और रोजगार सृजन होनी चाहिए पहली प्राथमिकता
छात्रहित और रोजगार सृजन किसी भी सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. लेकिन यह झारखंड का दुर्भाग्य है कि राज्य के छात्रों को ऐसी अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री से आग्रह है कि वे छात्रहित में इन रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें -ट्रांसफर-पोस्टिंग">https://lagatar.in/gang-involved-in-cheating-in-name-of-transfer-posting-and-used-to-deceive-officers-posted-in-districts-including-shunting-post-by-promising-them-posting-in-coal-sector/">ट्रांसफर-पोस्टिंगके नाम पर ठगी करने वाला गिरोह संटिंग पोस्ट सहित जिलों में तैनात अफसरों को कोयला क्षेत्र में पोस्टिंग कराने का देता था झांसा [wpse_comments_template]
Leave a Comment