Search

जी-20 समिट : देश-वि‍देश के मेहमानों के ल‍िए हजारीबाग के कारीगर तैयार कर रहे तोहफा

Gaurav Prakash Hazaribagh : जी-20 समिट की सफलता को लेकर हजारीबाग में भी तैयारी चल रही है. इस सम्मेलन में जो मेहमान देश-दुनिया से झारखंड पहुंचेंगे, उनके स्वागत के लिए जो उपहार दिए जाएंगे, वह हजारीबाग में बनाया जाएगा. इस बाबत हजारीबाग झारक्राफ्ट में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. झारक्राफ्ट की ओर से कुछ सैंपल बनाकर वरीय पदाधिकारियों को भेजा गया है. अब चयन की बारी है. जो सैंपल का चयन किया जाएगा, उसे हजारीबाग के कारीगर अपने हाथों से बनाएंगे. इस बात की लगभग सहमति बन चुकी है. हजारीबाग झारक्राफ्ट में इन दिनों कारीगर भी उत्साह के साथ लगे हुए हैं. लगभग 200 बॉक्स तैयार किए जाएंगे. इनमें डोकरा, सोहराय कला, जूट और सिल्क के बने सामान सौगात स्वरूप दिए जाएंगे.

झारखंड की संस्कृति को अब विश्व पटल पर म‍िलेगी पहचान

झारक्राफ्ट हजारीबाग के इंचार्ज चंदन संदीप ने इस बाबत जानकारी दी है. जी-20 समिट झारखंड में मार्च में आयोजित होने वाला है. ऐसे में कई देश-विदेश के कोने-कोने से प्रतिनिधि पहुंचेंगे. उन्हें मोमेंटो और गिफ्ट दिया जाएगा. इसे लेकर वरीय पदाधिकारियों ने वार्ता भी की है. उन लोगों ने सैंपल बनाकर दिया है. कहा जाए तो झारखंड के कारीगर और झारखंड की संस्कृति को अब विश्व पटल पर पहचान मिलेगी. जैसे ही प्रस्ताव स्वीकृत हो जाएगा, गिफ्ट पैक तैयार कर भेज दिए जाएंगे. डोकरा की बात की जाए, तो वर्तमान समय में लगभग 30 कारीगर यहां काम कर रहे हैं. डोकरा बनाने की महारथ मल्लाहों के पास है. उन्हें रहने के लिए झारक्राफ्ट परिसर में ही जगह दी गई है. ये अलग-अलग तरह के डोकरा से जुड़े हुए सामान बनाते हैं. उन्हें बनाने के लिए पीतल, धुवन, सरसों तेल, मिट्टी समेत अन्य सामान उपलब्ध करा दिए गए हैं. डोकरा एक तरह से झारखंड की संस्कृति से जुड़ा हुआ सामान है. पहली बार झारक्राफ्ट डोकरा के साथ सोहराई कला को भी जोड़ रहा है. जूट के कपड़े पर कलाकृतियां उकेरी जाएंगी. एक साथ डोकरा, सोहराय, जूट और सिल्क से जुड़ी कलाकृतियां दिखेंगी. इससे झारखंड की संस्कृति को नया आयाम मिलेगा, तो दूसरी ओर इससे जुड़े हुए कारीगरों को रोजगार. यहां के कारीगरों के लिए मंच पाने का यह एक सुनहरा अवसर भी है. चंदन-संदीप यह भी बताते हैं कि इसके पहले भी उन लोगों को एक बार मौका मिला चुका है. उन लोगों ने नेशनल गेम में 10 हजार रुपए में मोमेंटो बनाकर उपलब्ध कराया था. ऐसे में दूसरी बार उन लोगों को सुनहरा मौका मिला है. उनकी कोशिश रहेगी कि अपना शत प्रतिशत ताकत लगाकर गिफ्ट पैक पूरा करें. वैश्विक एजेंडे में भारत की बातों को रखने और देश की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर जी-20 की बैठक में भारत को मिला है. दुनिया के विकासशील और विकसित देशों की इस संगठन की बैठक पहली बार रांची में होने जा रही है. जी-20 की बैठक 16-17 फरवरी और 16-17 मार्च 2023 को रांची में होगी, जिसकी तैयारी शुरू की जा चुकी है. बता दें कि रांची के दरभंगा हाउस स्थित कोल इंडिया के कॉन्फ्रेंस हॉल को बैठक स्थल के रूप में चयन किया गया है. जी-20 देशों के करीब 540 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp