Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद कन्फ्यूज है, हताश और निराश है. इसलिए जी राम जी योजना को लेकर जनता को कन्फ्यूज कर रही है, दिग्भ्रमित कर रही है. कांग्रेस को कुछ लाइन याद कर लेना चाहिए,जी राम जी मतलब अंत्योदय,जी राम जी का अर्थ है गांव,गरीब,किसान मजदूर कल्याण,जी राम जी मतलब गांधी के सपनों का राम राज्य,जी राम जी का मतलब भ्रष्टाचार मुक्त ग्राम विकास.
बाबूलाल मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जब मनरेगा में फर्जीवाड़ा,भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा हो गया, कई सुधार के प्रयासों के बावजूद स्थिति नहीं बदली तो फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने विकसित भारत 2047 के संकल्पों को धरातल पर उतारने के लिए जी राम जी योजना का निर्णय लिया.
मनरेगा भ्रष्टाचार,लूट का केंद्र बन गया था
मनरेगा भ्रष्टाचार,लूट का केंद्र बन गया था. झारखंड ने तो लूट में मिसाल कायम किया. खूंटी जिले में 24 करोड़ के गबन उजागर होने पर कैसे एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को जेल जाना पड़ा, यह आप जानते हैं. झारखंड के लगभग सभी जिलों में मनरेगा में घोटाले उजागर हुए हैं. ऐसे ही झारखंड के लगभग सभी जिलों में मनरेगा में करोड़ों का लूट उजागर हुआ है.
इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में पश्चिम बंगाल के 19 जिलों सहित 23 राज्यों की निगरानी में कागजों पर ऐसे कार्य दिखाए गए, जिसका जमीन पर अस्तित्व ही नहीं था. जितनी राशि का खर्च दिखाया गया था, उतने कार्य नहीं पाए गए. साथ ही श्रम आधारित कार्यों में मशीनों का उपयोग बड़े पैमाने पर किया गया. 40% तक कमीशनखोरी की बातें भी उजागर हुई.
20 वर्ष पुराने मनरेगा का विकसित और बड़ा मॉडल है
नया अधिनियम विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यह अधिनियम 20 वर्ष पुराने मनरेगा का विकसित और बड़ा मॉडल है. यह विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूरा करने के लिए ग्रामीण श्रमिकों को पहले 100 दिन के बदले अब 125 दिन के कार्य दिवस की गारंटी देता है.
इसमें मुख्यतः चार बिंदुओं पर फोकस किया गया है. इस अधिनियम में किसान और श्रमिक दोनों को लाभ की दृष्टि से ध्यान रखा गया है. कांग्रेस गांव, गरीब किसान विरोधी पार्टी है. कांग्रेस को भ्रष्टाचार ,लूट रुकने से परेशानी हो रही है. भाजपा कार्यकर्ता जनता को नए अधिनियम की खूबियों को जनता के बीच लेकर जाएंगे और कांग्रेस के दुष्प्रचार का पर्दाफाश करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment