LagatarDesk : 22 साल बाद सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है. पांच दिनों में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी. स्वत्रंतता दिवस पर यानी पांचवें दिन गदर 2 ने 55 करोड़ के पार कमाई कर ली. इससे पहले शुक्रवार को पहले दिन ही गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली थी. वहीं गदर 2 का शनिवार को 43.08 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 51.7 करोड़ और चौथे दिन 38.7 करोड़ का कलेक्शन रहा. इसी के साथ 5 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 228 करोड़ पहुंच गया. (पढ़ें, चांडिल : सड़क दुर्घटना में दो गंभीर, टीएमएच में चल रहा इलाज)
2023 में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की कतार में गदर 2
गदर 2 की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से तुलना करें तो पठान ने 4 दिनों में 212.5 करोड़ कमाये थे. केजीएफ 2 (हिंदी) ने 5 दिनों में 229 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं बाहुबली 2 ने 6 दिनों में 224 करोड़ कमाये थे. वहीं गदर 2 की कमाई 5 दिनों में 228 करोड़ के पार पहुंच गयी. इस तरह सनी देओल की फिल्म 200 करोड़ का कलेक्शन करने वाली दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गयी. इतना ही नहीं गदर 2 इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की कतार में है. 242 करोड़ के कलेक्शन के साथ केरल स्टोरी’ 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
इसे भी पढ़ें : रांची पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, जेल में बंद अपराधी के इशारे पर दवा कारोबारी से मांगी थी रंगदारी
[wpse_comments_template]