Search

गडकरी बोले - योगी को जिताएं, हम देंगे अमेरिका जैसी सड़कें

Jounpur : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को जौनपुर में करीब 1123 करोड़ रुपये की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस अवसर पर नितिन गडकरी ने कहा, आप योगी आदित्यनाथ पर भरोसा करके एक बार फिर सरकार बनवाइए. अमेरिका की सड़कों से भी बेहतरीन हो जाएंगी उत्तर प्रदेश की सड़कें.

निशाने पर रहे पूर्व सीएम अखिलेश यादव

सोमवार का दिन जौनपुर के विकास के क्षेत्र में काफी अहम रहा. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जौनपुर में 1123 करोड़ रुपये की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही, प्रदेश सरकार की अन्य लाभकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जनसभा में बताया. इस बीच वे विपक्षी दलों पर काफी हमलावर नजर आये. उनके निशाने पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव रहे.

योगी ने यूपी से गुंडाराज को उखाड़ फेंका

नितिन गडकरी ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी से गुंडाराज को उखाड़ फेंका है. माफियाराज को बुलडोजर के नीचे दबा दिया है. अगर रामराज्य की परिकल्पना की जाये, तो आज यूपी में उसका सपना साकार होता दिख रहा है. आज पूरा देश योगी आदित्यनाथ को इस बात के लिए याद करता है कि उन्होंने यूपी को माफियाओं से मुक्ति दिलाकर, यूपी को विकास की राह पर लाकर खड़ा कर दिया है. उन्होंने यूपी को एक नई पहचान दिलावाई है.

5 वर्षों में 5 लाख करोड़ के काम होंगे

गडकरी ने जनविश्वास यात्रा को रवाना करते हुए कहा कि मेरे पास मंत्रालय भी ऐसा है, जहां पैसों की कोई कमी नहीं है. प्रदेश मांगते-मांगते थक जाएंगे लेकिन हम देते-देते नहीं थकेंगे. मैं वचन देता हूं कि डबल इंजन की सरकार बनने दीजिए. यूपी में आने वाले 5 वर्षों में 5 लाख करोड़ के काम होंगे. हमारी भारतीय जनता पार्टी वंशवाद और परिवारवाद की पार्टी नहीं है. भाजपा तो कार्यकर्ताओं और देशभक्तों की पार्टी है. उन्होंने कहा, मैं आपको वचन देता हूं, विश्वास दिलाता हूं कि एक बार फिर योगी सरकार पर भरोसा जताइये, फिर यूपी की सड़कें यूरोपियन स्टैंडर्ड ही नहीं बल्कि अमेरिका जैसी होंगी. मैं झूठ नहीं बोलता, करके दिखाऊंगा.

अपराधी यूपी से पलायन कर गये हैं : योगी

इससे पूर्व सीएम योगी ने कहा कि जो लोग परिवार, जाति और वंशवाद के नाम पर राजनीति करते हैं ,वे यूपी का विकास नहीं कर सकते. `सबका साथ-सबका विकास` के मूलमंत्र के साथ ही विकास संभव है. उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग यूपी के विकास का दावा कर रहे हैं. जनता की सेवा करने का दम भरते हैं , लेकिन वे भूल गए हैं कि वे किस तरह से माफियाओं और अपराधियों को संरक्षण देकर, व्यापारियों की जमीन पर कब्जा व वसूली करवाते थे. जनता भूली नहीं है.  यहां पर उन्होंने एक बार फिर कहा कि साढ़े चार साल में यूपी में कोई भी दंगा नहीं हुआ है. अपराधी यूपी से पलायन कर गये हैं. उन्हें पता है कि एक तरफ बुलडोजर सड़क पर चलता है, दूसरी तरफ माफियाराज पर चलाया जा रहा है. यही नया यूपी है. इसे भी पढ़ें – जया">https://lagatar.in/jaya-bachchans-anger-broke-out-said-you-will-have-bad-days-i-curse/">जया

बच्चन का फूटा गुस्सा, बोली – आपके बुरे दिन आयेंगे, मैं श्राप देती हूं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp