इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-18-december-2021/">सुबहMumbai| We`re building 26 green express highways. And tunnels worth about 2 lakh Cr. There is no short of money. We`re sitting on gold mines...we`ve toll revenue& it is increasing. We`ve no problem: Union Road Transport&Highways Min, Nitin Gadkari at an investors summit (17.12) pic.twitter.com/5Q3bWzu3W5
">https://t.co/5Q3bWzu3W5">pic.twitter.com/5Q3bWzu3W5
— ANI (@ANI) December">https://twitter.com/ANI/status/1472012116458491905?ref_src=twsrc%5Etfw">December
18, 2021
की न्यूज डायरी।18 दिसंबर।मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट जल्द।बोधगया ब्लास्ट केस में फैसला।देश में तीसरे वैक्सीन को मंजूरी।तारिख फतह का फर्जी ट्वीट।समेत कई खबरें और वीडियो
2-3 साल में हमारे वाहन इलेक्ट्रिक वाहन में परिवर्तित हो जायेंगे
कहा कि हमें लॉजिस्टिक लागत कम करने और मल्टीमॉडल इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने की जरूरत है, जिससे विनिर्माण, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी. गडकरी ने कहा कि हम जल्द ही फ्लेक्स इंजनों पर एक एडवाइजरी जारी कर रहे हैं. 2-3 साल में हमारे वाहन इलेक्ट्रिक वाहन में परिवर्तित हो जायेंगे. इलेक्ट्रिक वाहन की रनिंग कॉस्ट पेट्रोल वाहनों के समान या उससे कम होगी. खबर है कि टोयोटा, सुजुकी और हुंडई ने आश्वासन दिया कि वे फ्लेक्स-फ्यूल इंजन निर्माण को बढ़ायेंगे. इसे भी पढ़ें : लगातार">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-for-the-third-consecutive-week-but-gold-reserve-increased-by-291-million/">लगातारतीसरे सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार घटा, पर 29.1 करोड़ डॉलर बढ़ा गोल्ड रिजर्व
गडकरी ने रिलायंस टेंडर अस्वीकार करने की कहानी सुनाई
गडकरी ने यहां रिलायंस टेंडर अस्वीकार करने की कहानी भी सुनाई. कहा कि मुंबई में यह सम्मेलन मुझे 1995 में राज्य मंत्री के रूप में मेरे समय की याद दिलाता है, जब मैंने मुंबई-पुणे एक्सप्रेस राजमार्ग के लिए रिलायंस द्वारा एक निविदा को अस्वीकार कर दिया था. कहा कि धीरूभाई अंबानी उस समय वहां थे, और वह मुझसे बहुत नाराज थे. उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री भी परेशान थे और बालासाहेब ठाकरे भी. उन्होंने मुझसे पूछा कि तुमने ऐसा क्यों किया? मैंने कहा कि हम उस परियोजना और बांद्रा-वर्ली सी लिंक जैसी अन्य परियोजनाओं के लिए जनता से धन जुटाएंगे. सब मुझ पर हंस रहे थे. इसे भी पढ़ें : कैप्टन">https://lagatar.in/capt-amarinder-singhs-party-plcp-and-bjp-alliance-sealed-whose-loss/">कैप्टनअमरिंदर सिंह की पार्टी पीएलसीपी और भाजपा गठबंधन पर लगी मुहर, किसका नुकसान!
Leave a Comment