New Delhi : कांग्रेस के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लेकर आपत्तिजनक कंटेट शेयर करने को लेकर श्री गडकरी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेजे जाने की खबर है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Union Minister Nitin Gadkari has sent a legal notice to Congress President Mallikarjun Kharge and General Secretary Jairam Ramesh and asked them to apologize for misleading people by tampering with his statement.
— ANI (@ANI) March 1, 2024
#WATCH | Congress General Secretary Jairam Ramesh says, “I have read the legal notice sent by him. We have made no mistake. We will respond to the notice.” pic.twitter.com/Bedesh3Ek9
— ANI (@ANI) March 2, 2024
नितिन गडकरी का इंटरव्यू तोड़-मरोड़कर पेश कर उसे पोस्ट किया गया
गडकरी ने कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेज कर उनसे लिखित माफी मांगने को कहा है. इस संबंध में नितिन गडकरी के वकील बालेंदु शेखर ने कहा कि मंत्री के द्वारा एक समाचार पोर्टल को दिये गये साक्षात्कार से 19 सेकंड की क्लिप उठाई गयी. वकील के अनुसार इस क्लिप में जो भी कहा गया, उसका संदर्भ और अर्थ छिपा हुआ ही रह गया. नोटिस में आरोप लगाया गया है कि नितिन गडकरी का इंटरव्यू तोड़-मरोड़कर पेश कर उसे पोस्ट किया गया.
इस वीडियो का अर्थ ही छिपा दिया गया. नोटिस के अनुसार हिंदी कैप्शन के एक हिस्से के साथ भी ऐसा जानबूझकर किया गया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि वीडियो को तुरंत एक्स से हटाया जाये और फिर तीन दिन के अंदर उनसे लिखित माफी मांगी जाये. कानूनी नोटिस मिलने के बाद पोस्ट को अगले 24 घंटे में हटाये जाने और लिखित माफी मांगने की बात कही गयी है.
वीडियो इसलिए शेयर किया गया, ताकि भाजपा के भीतर अंतर्कलह फैले
वकील ने नोटिस में लिखा है कि अगर खड़गे और जयराम रमेश ने ऐसा नहीं किया तो उनके मुवक्किल (गडकरी) के पास आपके जोखिम और खर्च पर नागरिक एवं आपराधिक सभी कार्रवाइयों का सहारा लेने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा. श्री गडकरी के वकील ने दावा किया कि वीडियो इसलिए शेयर किया गया, ताकि भाजपा के भीतर अंतर्कलह फैले.
कांग्रेस ने कैप्शन में गडकरी के हवाले से लिखा, आज गांव, मजदूर और किसान दुखी हैं
कांग्रेस ने नितिन गडकरी द्वारा लल्लनटॉप को दिये इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है. अपने इंटरव्यू में गडकरी देश के हालात को लेकर चर्चा कर रहे थे. उनके इसी इंटरव्यू के एक छोटे टुकड़े को पार्टी ने एक्स पर शेयर करते हुए हिंदी में कैप्शन लिखा. कांग्रेस ने कैप्शन में लिखा, आज गांव, मजदूर और किसान दुखी हैं. गांव में अच्छी सड़कें नहीं हैं, पीने के लिए पानी नहीं है, अच्छे अस्पताल नहीं हैं, अच्छे स्कूल नहीं हैं…मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मैंने उनके (नितिन गडकरी.) द्वारा भेजा गया कानूनी नोटिस पढ़ा है. हमने कोई गलती नहीं की है. हम नोटिस का जवाब देंगे.