बच्चा हाथी घर को तहस - नहस कर देता है
हाथियों के द्वारा घर के दरवाजे तोड़े जाने के बाद बच्चा हाथी घर में घुंस जाता है और घर में रखे सामान को तहस - नहस कर देता है . हाथियों का यह झुंड मलिक पट्टी होकर निकला और सबसे पहले आजाद मल्लिक के घर को क्षतिग्रस्त किया. इसके बाद बगल के बदरुददीन मलिक के घर का दो दरवाजा तोड़ा. झुंड में शामिल हाथी का बच्चा घर में घुसा, उस समय घर में एक बच्ची सो रही थी. उसके परिजन अस्पताल गये हुए थे. हाथी के आतंक को देख लड़की पड़ोसी के घर की ओर भागी और हल्ला किया. तब तक हाथियों का झुंड उसी काॅलोनी के राॅय साहब के घर पहुंच गया और वहां भी तोड़ -फोड़ की.रात को ही जमा हुए लोग
लक्ष्मण प्रसाद के घर के बाहर की चाहरदीवारी को गिरा दिया और उनके घर के सामने सरस्वती देवी और गंगा साव के घर का दरवाजा तोड़ डाला. इसके बाद हाथियों का झुंड चंदन नाग के घर के पिछले हिस्से का चाहरदीवारी व दरवाजा तोड़ दिया. हाथी का बच्चा घर में घुस गया और घर के सामान को तहस नहस कर दिया. हाथियों के आंतक से लोग रात को ही जमा हुए और हाथियों को खदेड़ने मे जुट गए. किसी तरह से हाथियों को भगाया गया. यह भी पढें : लॉटरी">https://lagatar.in/dumka-illegal-business-of-lottery-12-people-were-caught/">लॉटरीका अवैध कारोबार, 12 लोगों को पकड़ा गया [wpse_comments_template]

Leave a Comment