Search

गाजुड़ संस्था ने बिरसानगर में जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

Jamshedpur : "गाजुड़" समाजसेवी संस्था की ओर से शनिवार को बिरसानगर में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर समाजसेवी दिलीप प्रसाद ने कहा कि गाजुड़ का मतलब गांव से गांव को जोड़ना होता है. अब संस्था लोगों को आपस में जोड़ने का काम करेगी और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा. इससे समाज में परस्पर सहयोग और सौहार्द कायम रहेगा. उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि शिक्षा, कुपोषण और दरिद्रता को कैसे दूर किया जाए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/manoj-mishra-of-jamshedpur-became-a-household-name-by-singing-om-namah-shivay-in-devon-ke-dev-mahadev-serial/">जमशेदपुर

के मनोज मिश्रा देवों के देव महादेव सीरियल में ऊँ नमः शिवाय गाकर घर-घर में छा गए
यह काम लोगों के बीच जागरुकता और उनके परस्पर सहयोग से ही संभव है. कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक जनमेजय सरदार, सह-संस्थापक स्नेहाशीष राणा, जिला अध्यक्ष प्रकाश महतो, आनन्द सिंह सहित बिष्णु पांडा, कुलदीप सिंह, रॉबिन सिंह, राजकुमार सिंह, निर्मल महतो, अनुप टोपनो, प्रकाश महतो, अंजु दास, आनन्द सिंह, स्नेहाशीष राणा, मंटु मंडल, शिवानी प्रमाणिक, जिनेट तिर्की, शंभु दास सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp