Galudih(Prakash Das) : विश्व आदिवासी दिवस पर बनकाटी पंचायत के बैतालपुर गांव में गुरु जियान ट्रस्ट की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा बैतालपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मुखिया मालती सोरेन, ग्रामप्रधान जाटा मार्डी ने दीपप्रजलित कर किया. मुखिया मालती सोरेन व गांव के 10 महिलाओं ने रक्तदान किया. शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. शिविर को जमशेदपुर विविडीए द्वारा सहयोग किया गया था. चिकित्सक डॉ एल बी सिंह ने शारीरिक जांच कर रक्त देने का सलाह दिया. 50 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर विद्यालय परिसर में अतिथियों द्वारा पौधा रोपण किया गया. साथ ही मुखिया मालती सोरेन ने सोना-सबरीन योजना के तहत लाभुको के बीच धोती-सारी का वितरण किया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Galudih-Blood.jpg"
alt="" width="1600" height="1200" />
इसे भी पढ़ें : आठवीं">https://lagatar.in/nitish-will-take-oath-as-cm-for-the-eighth-time-tejashwi-will-be-deputy-cm-list-of-ministers-ready/">आठवीं
बार सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश, तेजस्वी होंगे डिप्टी सीएम, मंत्रियों की लिस्ट तैयार पुस्तकालय में ओलचिकी व सामान्य ज्ञान की रहेंगी पुस्तकें
आदिवासी दिवस पर बैतालपुर गांव में गुरु जियान ट्रस्ट की ओर से विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय एवं युवा खिलाड़ियों के लिए फुटबाल कोचिंग सेंटर खोला गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन, ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णा मुर्मु, सचिव जुझार सोरेन ने फीता काटकर कर उद्घाटन किया. ट्रस्ट के सचिव जुझार सोरेन ने घोषणा करते हुए कहा पुस्तकालय में ओलचिकी व सामान्य ज्ञान की किताब उपलब्ध रहेगा. ग्रामीण आदिवासी विद्यार्थी निःशुल्क ओलचिकी शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता के लिए निःशुल्क पढ़ाई कराया जाएगा. फुटबाल कोचिंग से ग्रामीण युवा खेल का प्रशिक्षण ले पाएंगे. कार्यक्रम को सफल करने में अध्यक्ष कृष्णा मुर्मू, सचिव जुझार सोरेन, जगत मुर्मू, बुधेश्वर कालिन्दी, राज कुमार टुडू, बबलू हांसदा शामिल थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment