Search

गालूडीह : कोलकाता से रांची जा रहा 6 लाख का गद्दा गायब, जोड़िसा गांव से वाहन बरामद

Galudih (Prakash Das) : गालूडीह थाना क्षेत्र के जोड़िसा गांव से पुलिस ने लावारिस हालत में खड़े एक 407 ट्रक को बरामद किया है. जांच करने पर पता चला कि उक्त वाहन 29 सितंबर को कोलकाता के झुलागड़ से 6 लाख रुपये का गद्दा (55 पीस) लेकर रांची के लिए निकला था. पर वाहन रांची नहीं पहुंचा और रास्ते से गायब हो गया. इसकी जानकारी वाहन मालिक ने बंगाल पुलिस को दी थी. मामला संज्ञान में आने के बाद कोलकाता पुलिस छानबीन में जुट गई थी. इधर, गालूडीह पुलिस ने वाहन काे बरामद कर लिया और उसमें मिले कागजात के आधार पर वाहन मालिक शशि रंजन महतो से संपर्क किया. सूचना पर वाहन मालिक, कोलकाता एवं रांची से ट्रांसपोर्टर गालूडीह थाना पहुंचे. वाहन मालिक ने चालक के खिलाफ 6 लाख रूपए के गद्दा को गायब करने का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने चालक गणेश महतो को हिरासत में ले लिया. हालांकि 407 ट्रक से मात्र कुछ फर्नीचर ही बरामद हुआ है. पुलिस पकड़े गए चालक से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-schoolgirl-molested-in-bagbera-family-attacked-for-protesting/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा में स्कूली छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर परिजनों पर किया हमला
[caption id="attachment_438833" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Galudih-truck-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कोलकाता व रांची से गालूडीह थाना पहुंचे ट्रांसपोर्टर व वाहन मालिक[/caption]

चालक के मिलीभगत से गद्दा गायब ​होने का शक

वाहन मालिक शशि रंजन ने बताया कि उनका 407 ट्रक ट्रांसपोर्ट में चलता है. ट्रक 29 सितंबर को कोलकाता के पार्क स्ट्रीट स्थित एफएल जोलेस्ट्रिक ट्रांसपोर्ट से झुलागड़ से 6 लाख का गद्दा रांची के लिए रवाना हुआ था. ट्रक गणेश चला लेकर निकला था. जब 4 अक्टूबर तक वाहन गद्दा लेकर रांची नहीं पहुचा तो खोजबीन शुरू की गई पर ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया. बाद में गालूडीह पुलिस ने 407 ट्रक काे बरामद कर लिया. चालक शराब के नशे में धुत गांव में मिला. हालाकिं गायब गद्दे के बारे में चालक कुछ भी स्पष्ट नही बता पाया. सभी को शक है चालक की मिलीभगत से गद्दा गायब हुआ है. इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-training-camp-on-mustard-production-organized-at-darisai-krishi-vigyan-kendra/">गालूडीह

: दारिसाई कृषि विज्ञान केन्द्र में सरसों उत्पादन पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

चालक बता रहा दुसरी कहानी

चालक गणेश महतो का कहना है की उसका कोलकाता के ए.तिवारी नामक व्यक्ति के पास पूर्व का भाड़ा बकाया था. रुपये नहीं हाेने पर उसे फोन कर भाड़ा देने को कहा. इसपर तिवारी अपने एक साथी के साथ डेबरा पहुंचा और उसे खुब शराब खूब पिलाई. शराब पीते वह बेसुध हो गया. इसके बाद वह वाहन समेत गालूडीह के जोड़िसा में कब पहुंचा, गद्दा कौन ले गया उसे इसकी कोई जानकारी नहीं है. चालक ने मालिक द्वारा बेवजह शक करने की बात कही. इस मामले पर गालूडीह थाना प्रभारी रोशन खाखा ने कहा कि चार पांच दिन से वाहन जोड़िसा गांव में लावारिस स्थिति में खड़ा था. वाहन से सामग्री गायब करने का मामला सामने आया है. जांच की जा रही है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp