Search

गालूडीह : कुलियाना की किशोरियां कागज का ठोंगा बना हो रही हैं आत्मनिर्भर

Galudih (Prakash Das) : घाटशिला प्रखंड के बड़ाखुर्शी पंचायत अंतर्गत कुलियाना गांव के किशोरियों द्वारा इन दिनों ठोंगा बनाने का कार्य शुरू किया गया है. तेजस्विनी परियोजना के तहत कुलियाना क्लब द्वारा इस कार्य को शुरू किया गया है. तेजस्विनी परियोजना की क्लस्टर कॉर्डिनेटर भानुमति महतो ने बताया कि यह ग्रामीण किशोरियों को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. ताकि ग्रामीण किशोरियां अपने घर में कागज का ठोंगा बनाकर आर्थिक मजबूती के साथ परिवारिक समस्या का निदान कर सकें. कागज का ठोंगा बनाने का कार्य लघु उद्योग का है. इससे किशोरियों को कम पूंजी में अच्छा मुनाफा होगा. साथ ही वे आत्मनिर्भर भी हो सकती हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/kuliyana-gaon.jpg"

alt="" width="600" height="277" /> इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-murdered-in-tatanagar-station-parking-entire-incident-caught-on-cctv-camera/">जमशेदपुर

: टाटानगर स्टेशन पार्किंग में युवक की हत्या, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

तेजस्विनी परियोजना के तहत फंड भी कराया जा रहा उपलब्ध : भानुमति महतो

उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार प्लास्टिक बंद किया जा रहा है. प्लास्टिक मनुष्य ही नहीं जानवर और प्रदूषण के लिये बहुत ही हानिकारक वस्तु है. हमें प्लास्टिक का उपयोग करने से बचना चाहिये. तेजस्विनी परियोजना के तहत इस कार्य के लिए फंड भी उपलब्ध कराया जा रहा है. मौके पर क्लस्टर कॉर्डिनेटर भानुमति महतो, युवा उत्प्रेरक शिवानी महतो, लक्ष्मी रानी महतो, बिपतारिणी महतो, पिंकी महतो, आशा महतो, जोबा महतो, कमला महतो, रिंकी महतो, दुली महतो आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kolhan-universitys-pg-semester-fourth-examination-forms-will-be-filled-online-from-august-1/">चाईबासा

: एक अगस्त से ऑनलाइन भरे जाएंगे कोल्हान विवि के पीजी सेमेस्टर-फोर्थ के परीक्षा फॉर्म
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp