: साकची धालभूम क्लब में मारवाड़ी महिला मंच का डांडिया धमाल रविवार को
गालूडीह : 38 साल बाद स्वर्णभिला रिसोर्ट में मिले जेसी स्कूल के सहपाठी
Galudih (Prakash Das) : स्कूल से पास आउट होने के 38 साल बाद जे सी स्कूल के सहपाठी शनिवार को घाटशिला में मिले. घाटशिला प्रखंड के जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय के वर्ष 1984 में मैट्रिक पास कर स्कूल से विदाई ले चुके विद्यार्थियों का स्वर्णरेखा नदी तट पर स्थित स्वर्णभिला रिसोर्ट में मिलन समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में सहपाठी जम्मू, दिल्ली, कोलकाता, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, बिहार, बोकारो, पश्चिम बंगाल से अपने पति, पत्नी एवं बच्चों के साथ पहुंचे थे. समारोह में सहपाठी अपने बीते दिनों के यादों को साझा किया. 38 साल बाद मिल कर सहपाठी काफी खुश दिखे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dandiya-dhamaal-of-marwari-mahila-manch-at-sakchi-dhalbhum-club-on-sunday/">जमशेदपुर
: साकची धालभूम क्लब में मारवाड़ी महिला मंच का डांडिया धमाल रविवार को
: साकची धालभूम क्लब में मारवाड़ी महिला मंच का डांडिया धमाल रविवार को

Leave a Comment