Galudih (Prakash Das): 14 जून से बंद गालूडीह का बिरसा फन सिटी वाटर पार्क नियमों को पूरा कर 4 अगस्त गुरुवार से खोल दिया जाएगा. पर्यटक वाटर पार्क का आनंद गुरुवार से सुबह 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक ले पाएंगे. पार्क खोले जाने की जानकारी वाटर पार्क संचालक लखपति सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी. 14 जून को पार्क में दुर्घटना से जमशेदपुर बागुनहातु के युवक जॉनी कैवर्त की मौत के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा वाटर पार्क को सील कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें: नौ घंटे पूछताछ के बाद सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को ED ने दी घर जाने की इजाजत, गुरुवार को फिर पूछताछ
एल्कोहल जांच के बाद ही पार्क में प्रवेश कर पाएंगे लोग
लखपति सिंह ने बताया कि उपायुक्त विजया जाधव ने कई शर्तों के साथ पार्क 15 जुलाई को पार्क खोलने की अनुमति दी. सभी शर्तों एवं नियमों को पालन करते हुए चार अगस्त से पार्क को फिर से शुरू किया जाएगा. लेकिन दुर्घटना स्थल एक्वा स्टॉल बोर्ड बंद रहेगा. शर्तों के अनुसार पार्क में एम्बुलेंस, प्राथमिक चिकित्सा सुविध की व्यवस्था की गई है तथा दुर्घटना स्थल को रेलिंग से घेर दिया गया है. लोग डिजिटली एल्कोहल जांच के बाद ही पार्क में प्रवेश कर पाएंगे.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा : झारखंड राज्य दैनिक चालक संघ के अध्यक्ष बने बिरंची दास