Galudih (Prakash Das) : मंगलवार शाम करीब 7 बजे पश्चिम बंगाल के रायपुर से स्कूटी सवार 40 वर्षीय सुभाष दास अपने घर बिरसानगर जमशेदपुर लौट रहे थे. इसी बीच एनएच 18 पुतरु टोल प्लाजा के पास ट्रक चालक की रफ ड्राइविंग की वजह से युवक गिरकर घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रक स्कूटी को ओवरटेक कर आगे निकलने के प्रयास में था. सूचना मिलने पर तत्काल गालूडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को गालूडीह के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. थाना प्रभारी रोशन खाका ने बताया कि युवक के पैर में गंभीर चोट लगी है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : संत अन्ना कान्वेंट में धूमधाम से मनाई गई संत अन्ना समाज की 125 वीं जयंती
Leave a Reply