Search

गालूडीह : प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का पंचायत प्रतिनिधियों ने किया स्वागत

Galudih (Prakash Das) : घाटशिला प्रखंड में नव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुबोध कुमार राय ने योगदान दे दिया है. सोमवार को घाटशिला पंचायत के प्रतिनिधि जिला पार्षद सुभाष सिंह, महूलिया पंचायत समिति सदस्य शीला गोप और महूलिया पंचायत के उप मुखिया कपिल देव शर्मा ने बुके देकर सुबोध कुमार राय का स्वागत किया. सुबोध कुमार राय ने बताया कि उन्होंने कई प्रखंड में इसी पद पर कार्यरत रहे हैं. वर्तमान में पलामू जिला से घाटशिला प्रखंड में पदस्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु मार्गदर्शन देने का प्रयास रहेगा. जन प्रतिनिधियों ने कहा कि गांव समाज राज्य और देश की उन्नति के लिए शिक्षित होना अनिवार्य है. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/three-panchayats-of-mazgaon-are-getting-red-water-from-rural-drinking-water-supply-scheme/">मझगांव

की तीन पंचायतों को ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना से मिल रहा लाल पानी
आपके कार्यकाल में अच्छी शिक्षा की आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण रूप से विश्वास भी है कि शिक्षा का स्तर उच्च होगा.  प्रखंड संसाधन केंद्र, गालूडीह में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक की गुरुगोष्ठी हुई. इसमें जन प्रतिनिधियों ने सभी शिक्षकों से अनुरोध किया कि 75वां आजादी के वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव को लेकर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा से संबंधित प्रचार प्रसार करने और कार्यक्रम को सफ़ल बनाने मे सहयोग करेंगे. मौके पर जिला पार्षद सुभाष सिंह, महूलिया पंचायत समिति सदस्य शीला गोप, उप मुखिया कपिल देव शर्मा और आदर्श मध्य विद्यालय महूलिया के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रतन गिरी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp