Galudih (Prakash Das) : घाटशिला प्रखंड के बाघुड़िया पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाघुड़िया में मैट्रिक परीक्षा 2022 के उत्तीर्ण बच्चों के लिए प्रमाण-पत्र वितरण सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया पविता सिंह और विशेष अतिथि के रूप में महुलिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य शीला गोप उपस्थित थीं. विद्यालय की ओर से उत्तीर्ण सभी 35 बच्चों को प्रमाण-पत्र, कलम और मिठाई देकर विदाई दी गयी. इस दौरान विद्यालय में बच्चों के द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर दो को
शीला गोप ने पूरे विद्यालय परिवार को दिया धन्यवाद
मौके पर उपस्थित शीला गोप ने पूरे विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक ईश्वर चंद्र शर्मा को अंगवस्त्र तथा उपस्थित मुखिया और वार्ड सदस्य को फलदार वृक्ष देकर सम्मानित किया. शीला गोप ने विद्यालय के टॉप टेन बच्चों को भी फलदार वृक्ष और कलम देकर सम्मानित किया. शीला गोप ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप भविष्य के स्टार हैं, आप जिस लगन और मेहनत से पढ़ते हुए आगे बढ़े हैं ये आपकी पहली सीढ़ी है जो आपको बहुत आगे तक लेकर जाएगी और आपको जाने के लिए हमेशा तैयार रहना है. मौके पर उपस्थित मुखिया ने कहा कि ये फलदार वृक्ष सम्मान के पात्र हैं इस वृक्ष को बच्चे जरूर लगाएं यह आपकी निशानी है जिसे मिटने नहीं देना.
सफलता माता-पिता और गुरूओं को समर्पित
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि जिस तरह शिक्षक का मार्गदर्शन लेकर बच्चे कड़ी मेहनत से अपने कार्य और दायित्वों को पूरा करते हुए सफलता प्राप्त किया है इसके लिए बच्चे और अभिभावक भी धन्यवाद के पात्र हैं. प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 14 द्वितीय श्रेणी से 14 और 7 बच्चे तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण होने वाले 35 बच्चों ने अपनी सफलता को माता-पिता और गुरूओं को समर्पित किया. शीला गोप ने उपस्थित सभी बच्चों के बीच चॉकलेट देकर उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर वार्ड सदस्य रूपाली, लक्ष्मन सबर, सुनील सिंह, शिक्षकों में वरुण दास, अनिल बास्के, गौतम रजक, शिक्षिका अल्पना महतो, नीलिमा किस्कू, राकेश, बहरागोरा पोलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षक आदि उपस्थित थे.